विराट कोहली को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं संजय मांजरेकर, बोले- उनके कद को देखने के बजाय…
- आईपीएल में विराट कोहली को 21 करोड़ रुपए में आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने के बाद संजय मांजरेकर ने कहा कि कोहली के कद को देखने के बजाय, पिछले कुछ सत्रों में कोहली ने बल्ले से कैसा प्रदर्शन किया है, इस पर ध्यान देना चाहिए।
आईपीएल 2025 में विराट कोहली को उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी द्वारा विराट पर इतने पैसे लुटाए जाने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी सीजन में ‘किंग कोहली’ एक बार फिर आरसीबी की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट संजय मांजरेकर इसके पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि आरसीबी को कोहली को फिर से कप्तान नहीं बनाना चाहिए। इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि कोहली के कद को देखने के बजाय, पिछले कुछ सत्रों में कोहली ने बल्ले से कैसा प्रदर्शन किया है, इस पर ध्यान देना चाहिए।
कोहली ने पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीती थी, लेकिन आईपीएल के इतिहास में 67 गेंदों पर सबसे धीमी शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। मांजरेकर ने कहा कि कोहली ने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है कि उन्हें फिर से कप्तान बनाया जाए।
मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "विराट कोहली और उनके कद को अपने दिमाग से निकाल दीजिए और केवल इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग में उनके प्रदर्शन, बल्लेबाज के तौर पर उनके प्रदर्शन और कप्तान के तौर पर उनके प्रदर्शन को देखिए, और सोचिए कि क्या उन्हें फिर से कप्तान बनाना सही फैसला है।"
फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद चैलेंजर्स एक नए कप्तान की तलाश में हैं। लेकिन मांजरेकर ने कहा कि कोहली शायद सही विकल्प नहीं हैं क्योंकि वह अब वह टी20 क्रिकेटर नहीं हैं जो कुछ साल पहले थे।
उन्होंने कहा, “तो, एक टी20 खिलाड़ी के तौर पर, क्या विराट कोहली कोई प्रभाव डाल सकते हैं? क्योंकि वह विराट कोहली हैं, इसलिए 95 प्रतिशत प्रशंसक चाहते हैं कि वह कप्तान बनें। लेकिन अगर आप उनके प्रदर्शन को देखें, तो उनका योगदान उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। यह मेरी समस्या है क्योंकि मुझे भावुक होना पसंद नहीं है। मैं प्रशंसकों की तरह हीरो पूजा करके सच्चाई से दूर नहीं जाना चाहता। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन भारत को उनकी जरूरत है। लेकिन टी20 में, मुझे नहीं लगता कि वह 7-8 साल पहले जितने महान खिलाड़ी हैं।”
विराट कोहली ने 2013 में पहली बार आरसीबी की अगुवाई की थी, इसके बाद 2021 में उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।