Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमRohit sharma after MI retain him says The players who are representing national team should get the preference

'मैं संन्यास ले चुका हूं', मुंबई द्वारा रिटेन किए जाने पर रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा

  • मुंबई इंडियंस ने आगामी नीलामी से पहले कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। मुंबई ने रोहित के लिए 16.30 करोड़ रूपये खर्च किए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 09:50 PM
share Share

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आईपीएल नीलामी से पहले मुंबई ने हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को टीम में बनाए रखा है। फ्रेंचाइजी ने जसप्रीत बुमराह को सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 2020 में ट्रॉफी जीती थी। हालांकि पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान चुना था और उनकी कप्तानी में टीम अंतिम स्थान पर रही। कप्तानी से हटने के बाद भी रोहित ने फ्रेंचाइजी का साथ नहीं छोड़ा है और अगले सीजन भी खेलते हुए नजर आएंगे।

मुंबई द्वारा रिटेन किए जाने के बाद रोहित ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि क्योंकि उन्होंने खेल के सबसे छोट प्रारूप से संन्यास ले लिया है इसलिए जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है उसे ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए। रोहित ने रिटेंशन पर कहा, ''मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एकदम सही जगह है। बड़े स्तर पर राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। मैं इसी पर विश्वास करता हूं और मैं इससे काफी खुश हूं।"

ये भी पढ़ें:ट्रॉफी जीतने के बाद भी श्रेयस अय्यर को नहीं मिला भाव, इन 5 कप्तानों का कटा पत्ता

मुंबई इंडियंस ने पांचों सितारा खिलाड़ियों कप्तान हार्दिक पंड्या, भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युवा तिलक वर्मा को बरकरार रखा है। टीम ने रिटेंशन का पूरा पर्स (75 करोड़ रूपये) खर्च कर दिया। मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह पर 18 करोड़ रूपये, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 16.35 करोड़ रूपये, कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी समान राशि और रोहित शर्मा पर 16.30 करोड़ रूपये खर्च किए। इसके अलावा तिलक वर्मा पर आठ करोड़ रूपये खर्च किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें