Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar Bold Statement Calling Washington Sundar R Ashwin successor a little premature

वॉशिंगटन सुंदर को आर अश्विन का उत्ताधिकारी बताना…पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्यों कही ये बात

  • संजय मांजरेकर ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय टेस्ट टीम में शानदार वापसी की है, लेकिन देखना होगा कि वह अन्य सतहों पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। उनको अश्विन का उत्तराधिकारी बताना जल्दबाजी होगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 05:58 AM
share Share
Follow Us on

लगभग चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में धमाल मचाया। उन्होंने कीवी बल्लेबाजों को मैच के पहले ही दिन घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 259 रनों पर सिमट गई, जिसमें 7 विकेट सुंदर ने चटकाए थे। यह सुंदर का अभी तक का करियर बेस्ट परफॉर्मेंस था। उनकी इस गेंदबाजी को देख क्रिकेट पंडित और फैंस उन्हें आर अश्विन का उत्तराधिकारी बताने लगे। वह बोले कि जब अश्विन रिटायर होंगे तो सुंदर उनकी जगह लेंगे। हालांकि पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना थोड़ा अलग है। उनका कहना है कि एक परफॉर्मेंस से सुंदर को अश्विन का उत्तराधिकारी बताना जल्दबाजी होगी।

ये भी पढ़ें:इंडिया का इमर्जिंग एशिया कप सेमीफाइनल आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव

ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि वॉशिंगटन ने भारतीय टेस्ट टीम में शानदार वापसी की है, लेकिन यह देखना अभी बाकी है कि वह अन्य सतहों पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

संजय मांजरेकर ने कहा, “ऐसी पिच पर जो घर्षण वाली हो, आपको बस सटीक, तेज स्पिनरों की जरूरत होती है। मेरा मतलब है, ऐसे स्पिनर जो गेंद को तेजी से फेंकते हैं। और तब आपको कुलदीप यादव जैसी कलात्मकता की जरूरत नहीं होती। इसलिए यह बहुत मायने रखता है, और, वॉशी के पास अब सबसे तेज होने का फायदा है, आप जानते हैं, क्योंकि वह अपने उच्च रिलीज पॉइंट के कारण नियमित रूप से 95 पर गेंदबाजी कर रहा है, और यह बहुत सटीक था। इसलिए सही तरह का गेंदबाज। इसलिए वास्तव में हर परिस्थिति में खेलने के खिलाड़ी हैं और ऐसा लगता है कि भारत के पास अब ऐसे स्पिनर हैं, जो स्पिन को टर्न कराने में सक्षम हैं।”

ये भी पढ़ें:'मुझे क्या पता इसे हिन्दी आती है', पंत की चालाकी नहीं आई काम, फ्लॉप हुआ प्लान

उन्होंने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो बांग्लादेश के खिलाफ उस सीरीज में और उससे पहले की सीरीज में और यहां तक कि पहले टेस्ट में भी, हालांकि रिटर्न बहुत बढ़िया नहीं था, मुझे अभी ऐसा कोई गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है जिसका अंत नजदीक हो या आप अभी किसी रिप्लेस की तलाश शुरू कर रहे हों, इसलिए मुझे लगता है कि यह थोड़ा जल्दीबाजी होगी, खास तौर पर भारतीय परिस्थितियों में।"

मांजरेकर आगे बोले, “मुझे लगता है कि आने वाले समय में यह काफी समय तक चलेगा। वॉशी ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन यह सिर्फ एक प्रदर्शन है। आपको वास्तव में इसकी जरूरत है। हालांकि ऐसा लगता है कि टर्निंग पिच पर आकर गेंदबाज़ी करना आसान है। और फिर आपको आश्चर्य होता है कि विदेशी स्पिनर पिच से इतना ज्यादा क्यों नहीं हासिल कर पाते। इसलिए आपके पास कुछ ऐसे गुण होने चाहिए जो वॉशी ने दिखाए, जो तेज, सटीक और विकेट लेने के लिए बस थोड़ा बदलाव है क्योंकि पिच हमेशा मददगार होती है। इसलिए, हां, हमने इस खेल में जो एक नमूना देखा है, उससे लगता है कि इसमें संभावनाएं हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें