Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Bangar compares sanju samson with yuvraj singh says He can hit sixes with ease like yuvi

युवराज सिंह जैसा भारतीय टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज; पूर्व कोच संजय बांगर ने बताया नाम

  • संजय बांगर का मानना है कि भारतीय टीम में इस समय संजू सैमसन की एकमात्र बल्लेबाज है जो युवराज सिंह की तरह आसानी से छक्के मारने में माहिर है। उन्होंने सैमसन के हालिया प्रदर्शन की तारीफ की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के छक्के मारने की क्षमता की तुलना युवराज सिंह से है। सैमसन को पिछले कुछ समय से टी20 टीम में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिली है और उन्होंने कई बेहतरीन पारी खेलकर इस मौके को भुनाया है। करियर के शुरुआती दौर में सैमसन कई बार टीम से बाहर रहते थे लेकिन टी20 विश्व कप जीतने के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद संजू ने बतौर ओपनर अपनी नयी पहचान बनायी है। उन्होंने तीन शतक के साथ 436 रन बनाये हैं।

संजय बांगर ने सैमसन की उनके बड़े बदलाव के लिए प्रशंसा की और कहा कि वह उन्हें आखिरकार रन बनाते हुए देखकर खुश हैं। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की तारीफ की, जिन्होंने संजू को लंबे मौके दिये और खुलकर खेलने की आजादी दी।

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''हाल ही में उन्हें जो सफलता मिली है उसे देखकर खुशी हुई। वह लंबे समय से वहां पर है। उसे सही अवसर मिला है और कई मौके लगातार मिले हैं क्योंकि हर बल्लेबाज, अगर वह तीन या चार मैच एक साथ खेल रहा है, तो उससे थोड़ी आजादी मिलती है।''

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी

उन्होंने आगे कहा, ''ऊपर बल्लेबाजी करना, उसे वास्तव में स्थिति के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। फील्ड ऊपर रहती है और वह छक्के मारने वाला है। वह आराम से छक्के मार सकता है। युवराज सिंह के बाद, अगर कोई एक बल्लेबाज है, जो लगातार आराम से ऐसा कर सकता है, तो ये संजू सैमसन है। तो उसे पूरी ताकत से खेलते देखना वाकई एक शानदार अनुभव है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें