कोहली और सैम कोंस्टास के शोल्डर कांड की समीक्षा करेंगे ICC अधिकारी, अगर विराट को पाया गया दोषी तो…
- विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन शोल्डर कांड हुआ। इसकी समीक्षा ICC अधिकारी करेंगे। विराट कोहली ने अगर ऐसा जानबूझकर किया है तो उन्हें सजा भी मिल सकती है
19 वर्षीय सैम कोंस्टास बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में चर्चा का केंद्र रहे। भारत के खिलाफ उन्होंने इसी टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को दो छक्के जड़े। अपना अर्धशतक भी पहले मैच में पूरा किया, लेकिन उनका एक कांड भी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ हो गया। सैम कोंस्टास को विराट कोहली का कंधा लगा था। कुछ बातचीत भी दोनों के बीच हुई, जिसमें उस्मान ख्वाजा और अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इस मामले का रिव्यू आईसीसी अधिकारी करने वाले हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के मुताबिक, ICC अधिकारी बॉक्सिंग डे की सुबह भारतीय दिग्गज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच हुई घटना की समीक्षा करने वाले हैं। एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन की सुबह विराट कोहली और डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास के बीच हुई झड़प निश्चित रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की नजर में आ सकती है। मैच रेफरी, फील्ड अंपायरों से चर्चा के बाद इस पर कोई फैसला ले सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तो अपना फैसला सुना दिया है। उनके मुताबिक, विराट कोहली ने ये जानबूझकर किया है। चैनल 7 पर पोंटिंग ने कहा, "विराट ने एक पूरी पिच को क्रॉस किया और सैम कोंस्टास से टकराए। मेरे मन में कोई संदेह नहीं है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी नजर रखेंगे। उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए। मैदान पर मौजूद हर फील्डमैन जानता है कि बल्लेबाज कहां खड़े होंगे या एक साथ मिलेंगे। मुझे लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से ऊपर देखा, उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है। स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (कोहली) को शायद कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।"
अगर विराट पाए गए दोषी तो…
मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट निश्चित रूप से इस घटना की जांच करेंगे। ICC के कोड ऑफ कंडक्ट में कहा गया है कि "क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क प्रतिबंधित है। बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस विनियमन का उल्लंघन करेंगे यदि वे जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या कंधे से टकराते हैं।" अगर पाइक्रॉफ्ट को लगता है कि कोंस्टास-कोहली संपर्क किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ लेवल 2 का अपराध है, तो उस खिलाड़ी को तीन या चार डिमेरिट अंक मिलेंगे।
अगर 4 पॉइंट दिए जाते हैं तो विराट कोहली को न्यू ईयर पर खेले जाने वाले सिडनी टेस्ट से सस्पेंड कर दिया जाएगा। लेवल 1 का दोषी अगर विराट को पाया जाता है तो उन पर मैच फीस का फाइनल लग सकता है। वहीं, जब ब्रेक के बीच फॉक्स क्रिकेट पर सैम कोंस्टास से पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “मैदान पर जो कुछ भी होता है, वह मैदान पर ही रहना चाहिए। यह हम दोनों के इमोशन्स थे और क्रिकेट में ऐसा होता है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।