विराट कोहली और सैम कोंस्टास की MCG में तकरार, बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगा रोमांच का तड़का
- विराट कोहली और सैम कोंस्टास की MCG में भिड़ंत देखने को मिली। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक अलग रोमांचक मोड़ देखने को मिला। इसके बाद सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह पर प्रहार किया।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद थी और मेलबर्न में जारी इस इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में काफी कुछ घटा। 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने तूफानी बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने रिवर्स स्कूप और स्कूप शॉट खेले। जसप्रीत बुमराह को छक्का भी जड़ा, लेकिन रोमांचक मोड़ उस समय आया, जब विराट कोहली और सैम कोंस्टास की भिड़ंत हो गई। इसके बाद कोंस्टास का गुस्सा बुमराह पर निकला।
दरअसल, 10वें ओवर के बाद विराट कोहली दूसरे छोर पर स्लिप में जा रहे थे। वहीं, सैम कोंस्टास अपनी क्रीज बदल रहे थे। इसी दौरान दोनों की भिड़ंत हो गई। विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टास में लगा। हालांकि, प्रतिक्रिया दोनों की ऐसी थी कि इसकी गलती है या उसकी गलती है। इतना ही नहीं, सैम कोंस्टास को जब विराट का शोल्डर लगा तो कोंस्टास ने विराट को कुछ बोला भी। हालांकि, स्टंप माइक में कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ, क्योंकि ये बीच पिच के आसपास हुआ, लेकिन वीडियो में हीटअप देखा जा सकता है।
कोंस्टास और कोहली के बीच टकराव के बारे में रिप्ले में बताया गया है। ओवर के बाद भारतीय के सीनियर बैटर दूसरे छोर पर जा रहे थे और उन्होंने अपनी दिशा बदल ली। इससे कोंस्टास को शोल्डर लग गया और फिर कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। निश्चित तौर पर इसकी आवश्यकता नहीं थी। हालांकि, उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने आकार दोनों को शांत किया और फिर मैच शुरू हो गया। सैम कोंस्टास ने इस मैच में 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और वे 65 गेंदों में 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन बनाए, जिसमें एक छक्का, दो चौके और जो डबल शामिल थे। बुमराह पर तीन साल बाद किसी ने छक्का जड़ा। ये अपने आप में एक बड़ी बात इस युवा खिलाड़ी के लिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।