इस हैरतअंगेज कैच ने जीता सचिन तेंदुलकर का भी दिल, बोले-किसने कहा कि उड़ना सिर्फ…
- नाथन स्मिथ ने यह कैच श्रीलंकाई पारी के 29वें ओवर में पकड़ा जब ईशान मलिंगा बल्लेबाजी कर रहे थे, ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के ऊपर से चली गई।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान मेजबान टीम के प्लेयर नाथन स्मिथ ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखने के बाद सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए। क्रिकेट के भगवान ने इस कैच के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि किसने कहा कि उड़ना सिर्फ प्लेन और पक्षियों के लिए हैं। सचिन तेंदुलकर से ऐसी तारीफ मिलने के बाद नाथन स्मिथ भी गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे।
नाथन स्मिथ ने यह कैच श्रीलंकाई पारी के 29वें ओवर में पकड़ा जब ईशान मलिंगा बल्लेबाजी कर रहे थे, ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के ऊपर से चली गई। न्यूजीलैंड के ग्राउंड्स की छोटी बाउंड्री होने के कारण हर किसी को लग रहा था कि यह गेंद सीधा बाउंड्री के पार जाएगी, मगर बीच में नाथन स्मिथ आ गए।
स्मिथ ने इस कैच को पकड़ने के लिए पहले दौड़ लगाई, उसके बाद हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ा। उनका रिएक्शन भी कुछ ऐसा था कि यह उनके लिए आम बात हो, मगर आपके मुंह से भी इस कैच को देखने के बाद ‘वाह’ जरूर निकलेगा।
बात मुकाबले की करें तो बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बोर्ड पर लगाए थे, रचिन रविंद्र और चैपमैन ने इस दौरान शानदार अर्धशतक जड़े थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम मात्र 142 पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने 113 रनों से इस मैच को जीतकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।
सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।