Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former India cricketer Aakash Chopra on R Ashwin retirement says he was overlooked in the overseas conditions

बार-बार नजरअंदाज किए जाने से तंग आ गए थे अश्विन, आकाश चोपड़ा ने संन्यास लेने के पीछे ये वजह बताई

  • आकाश चोपड़ा का मानना है कि अश्विन को टीम मैनेजमेंट ने विदेशी सरजमीं पर लगातार नजरअंदाज किया, जिसकी वजह से उन्होंने ये फैसला करने का मन बनाया। अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on
बार-बार नजरअंदाज किए जाने से तंग आ गए थे अश्विन, आकाश चोपड़ा ने संन्यास लेने के पीछे ये वजह बताई

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेकर सभी को हैरान कर दिया। उनके संन्यास के पीछे तरह-तरह की वजहें बताई जा रही है, उनके पिता ने तो यहां तक कह दिया था कि अश्विन का अपमान हो रहा था। पूर्व क्रिकेटर्स भी अश्विन के अचानक लिए गए इस फैसले से सोच में पड़ गए हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन विदेशी परिस्थितियों में लगातार नजरअंदाज किए जाने से निराश हो गए थे।

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे मैच के खत्म होने के बाद संन्यास ले लिया था। अश्विन अनिल कुंबले के बाद भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 106 मैच में 537 विकेट लिए। कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''आखिर में क्या हुआ? सभी की जिंदगी में एक ऐसा पल आता है, जहां आप सोचते हैं, क्या मैं अब ऐसा करना चाहता हूं? क्या मैं इससे ठीक हूं? अश्विन के दिमाग ये चीज काफी समय से रही होगी कि वह विदेश में ज्यादा नहीं खेलता है। जब विदेश में होने वाले मैचों की बात आती है तो टीम के लिए स्पिनर के रूप में पहले विकल्प नहीं है। ये काफी समय से चल रहा है। उन्होंने इसके साथ रहना सीख लिया था। जडेजा विदेश में उनसे आगे रहते थे। उन्होंने इस बात से समझौता कर लिया कि जडेजा खेल रहे हैं।"

ये भी पढ़ें:कोहली तोड़ेंगे सचिन का ये रिकॉर्ड? इस मामले में नंबर-1 बनने से मात्र इतने रन दूर

उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन जब सुंदर ने पर्थ टेस्ट खेलाा, फिर उसने कहा, अब बहुत हुआ, मैं खेल चुका। अश्विन ने पिंक बॉल टेस्ट खेला लेकिन जब वह गाबा से ड्रॉप हुआ, उसने कहा, मुझे जितना खेलना था खेल चुका। आप मुझे प्लेइंग इलेवन में खिलाने को लेकर गंभीर नहीं हैं। मैंने पिंक बॉल टेस्ट में कुछ भी गलत नहीं किया कि मुझे गाबा गेम से बाहर कर दिया जाए। गाबा में जड्डू ने रन बनाए थे, इसलिए अश्विन का मेलबर्न में खेलना मुश्किल था।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें