Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar Set to Return to Cricket Field With International Master Leagues Says There is now a strong desire

सचिन तेंदुलकर फिर क्रिकेट के मैदान पर बिखेरेंगे जलवा, इस लीग में खेलेंगे; पुरानी जंग को लेकर बेकरार

  • सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरेंगे। वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेलेंगे। इस टी20 प्रतियोगिता में छह टीम हिस्सा लेंगी।

Md.Akram भाषाMon, 30 Sep 2024 07:37 PM
share Share

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे। सचिन इस साल तीन आयोजन स्थलों पर होने वाली पहली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) में हिस्सा लेंगे। इस टी20 प्रतियोगिता में छह टीम हिस्सा लेंगी। आईएमएल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसके मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जाएंगे।

हर साल आयोजित होने वाला यह टी20 टूर्नामेंट तेंदुलकर और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की योजना का हिस्सा है। गावस्कर इस लीग के आयुक्त भी होंगे। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेंदुलकर और गावस्कर पीएमजी स्पोर्ट्स और खेल विपणन कंपनी स्पोर्टफाइव के साथ मिलकर भारत में लीग का आयोजन करने के लिए एक और कंपनी स्थापित करेंगे।

किसी एक फ्रेंचाइजी टीम के स्वामित्व के माध्यम से लीग में भाग लेने में रुचि रखने वाले पक्षों को भी आमंत्रित किया गया था। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘पिछले दशक में टी20 क्रिकेट ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है और इस खेल में नए प्रशंसकों को आकर्षित किया है। अब सभी उम्र के प्रशंसकों में नए प्रारूपों में पुरानी जंग को फिर से देखने की तीव्र इच्छा है।’’

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: कोहली ने 27 हजार रन बनाकर रचा नया कीर्तिमान, सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड नेस्तनाबूद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने 34,357 रन बनाएं हैं। तेंदुलकर ने भारत के लिए अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट में 15,921, 463 वनडे में 18,426 रन बनाए हैं। उन्होंने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 रन बनाए हैं। वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले इकलौते प्लेयर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें