होली के दिन युवराज सिंह के साथ हुआ गजब का प्रैंक, सचिन तेंदुलकर थे मास्टरमाइंड; देखिए मजेदार वीडियो
- सचिन तेंदुलकर और उनके साथियों ने शुक्रवार को रायपुर में टीम होटल में होली मनाई। इस दौरान सचिन ने युवराज सिंह के साथ प्रैंक किया और उनके कमरे में घुसकर रंग लगाया।

भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को टीम के साथियों के साथ होली खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह युवराज सिंह के साथ प्रैंक करते हुए भी दिख रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जहां सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडिया मास्टर्स ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। सचिन ने होली के दिन युवराज सिंह के साथ प्रैंक का प्लान बनाया और उनके कमरे में अपने साथियों के साथ धावा बोला।
सचिन तेंदुलकर एक बड़ी पिचकारी के साथ नजर आए। उन्होंने वीडियो में बताया कि वह युवराज सिंह के कमरे में जा रहे हैं और उनके साथ खेलेंगे। युवराज सिंह ने उठकर अपने कमरे का दरवाजा खोला तो सभी उनपर टूट पड़े और रंग लगाया। उनके साथ इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के साथी यूसुफ पठान और राहुल शर्मा भी शामिल हुए, जिन्होंने युवराज को धोखे से होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया और फिर उन पर रंग डाल दिया।
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो में कहा, ''पानी का गन पूरी तरह से लोडेड है। युवराज सिंह साहब के कमरे में जा रहे हैं, कल रात छक्के बहुत मारे। अब हम मारने जा रहे हैं।'' आईपीएल 2025 की तैयारी में जुड़े भारतीय क्रिकेटर्स ने भी होली मनाई। पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने अपने-अपने टीम होटल में जश्न मनाया।
भारत ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में 94 रनों से हराया। युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। युवराज सिंह ने अपनी 59 रनों की पारी के दौरान सात छक्के लगाए। भारत ने 20 ओवर में 220 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.1 ओवर में 126 रन ही बना सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।