रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी…सितारों से सजी पीयूष चावला की ऑल टाइम इंडिया XI
Piyush Chawla All Time India ODI XI: पीयूष चावला ने अपनी ऑल टाइम इंडिया ODI XI में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी समेत कई स्टार खिलाड़ी चुने हैं। उन्होंने अपनी टीम में कपिल देव को भी चुना है।
Piyush Chawla All Time India ODI XI: पूर्व खिलाड़ियों का अपनी-अपनी ऑल टाइम XI टीम चुनने का सिलसिला जारी है। आजकल इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने वाला सबसे कॉमन सवाल है। इस कड़ी में भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम इंडिया ODI XI का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को जगह दी है। वहीं स्पिनर्स में उन्होंने लीजेंड्री जोड़ी अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को रखा है। आईए एक नजर डालते हैं सितारों से सजी पीयूष चावल की ऑल टाइम इंडिया ODI XI पर-
शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर पीयूष चावला ने अपनी इस ऑल टाइम ODI XI का चयन करते हुए सबसे पहले ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। उनके ओपनिंग पार्टनर के रूप में उन्होंने रोहित शर्मा को रखा, वहीं वीरेंद्र सहवाग को उन्होंने तीसरे नंबर पर जगह दी।
चावला ने कहा कि वीरू भाई जैसे तेज गेंदबाजों को मारते हैं वैसे ही स्पिनर्स को भी मारते हैं, चाहे तीन नंबर हो या ओपनिंग उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
इस भारतीय स्पिनर ने नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर युवराज सिंह और नंबर-6 पर एमएस धोनी को रखा है।
हालांकि ताजुब की बात है कि उन्होंने अपनी इस टीम में ना तो सौरव गांगुली को जगह दी है और ना ही राहुल द्रविड़ को। गांगुली और द्रविड़ उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जिनके वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन है।
खैर, आगे पीयूष चावला की ऑल टाइम ODI XI की बात करें तो, नंबर-7 पर उन्होंने कपिल देव को रखा है और कहा कि उन्हें कैसे कोई भूल सकता है।
इसके बाद उन्होंने दो स्पिनर्स अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को चुना, वहीं तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को जगह दी।
पीयूष चावला ऑल टाइम ODI XI- सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।