डेविड वॉर्नर को आउट करने के लिए रात 2:30 बजे रोहित ने बनाई थी प्लानिंग, पीयूष चावला ने खोले राज
- पीयूष चावला ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि वह कप्तान नहीं बल्कि लीडर है। पीयूष ने बताया कि एक बार रोहित ने उन्हें रात के 2:30 बजे मैसेज करके अपने कमरे में बुलाया था और वॉर्नर को आउट करने की प्लानिंग बनाई थी।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी की भी काफी प्रशंसा होती है। नेशनल टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए रोहित सबसे सफल कप्तान में से एक रहे हैं। रोहित ने जून में खेले गए टी20 विश्वकप 2024 में भारत को चैंपियन बनाया था। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने में कायमाब हुई थी। इस बीच पीयूष चावला ने रोहित शर्मा और उनके बीच आधी रात को डेविड वॉर्नर को आउट करने के लिए हुई प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है।
पिछले कुछ सालों में कई क्रिकेटरों ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में काम करने के अपने अनुभवों के बारे में बताया है। पीयूष चावला ने 2023 सीजन में 16 मैचों में 22 विकेट लिए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने थे। पीयूष ने शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में उस घटना के बारे में बताया, जब रोहित ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आउट करने की प्लानिंग बनाने के लिए उनको रात को 2:30 बजे अपने कमरे में बुलाया था।
पीयूष चावला ने कहा, ''मैंने उसके साथ काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए उसके साथ अच्छी बॉन्डिंग है। हम फील्ड के बाहर भी साथ में होते हैं। एक बार रात में ढाई बजे उसने मुझे मैसेज किया और पूछा, ''जगे हो? उनसे कागज पर एक फील्ड बनाया और उन्होंने मुझसे वार्नर को आउट करने के बारे में चर्चा की। उस समय भी वह यही सोच रहा था कि वह मुझसे सर्वश्रेष्ठ कैसे हासिल कर सकता है।''
चावला ने आगे कहा, "एक कप्तान होता है, फिर एक लीडर होता है। वह कप्तान नहीं है, वह लीडर है। चाहे वह 2023 वनडे विश्व कप हो या 2024 टी20 विश्व कप, जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की, उसने इस तरह से टोन सेट किया कि उसने अगले बल्लेबाजों के लिए इसे आसान बना दिया। वह एक सच्चा लीडर है। वह आपको पूरी छूट देता है।"