Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma s entry in Team India s dressing room India got the support of the Captain on the day 4 of Perth Test match

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा की एंट्री, पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को मिला 'कप्तान' का साथ

  • टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा की एंट्री हो चुकी है। वे रविवार को पर्थ पहुंचे और अगले ही दिन यानी पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को अपने 'कप्तान' का साथ मिल गया। वे गौतम गंभीर के साथ नजर आए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 04:01 AM
share Share

टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री हो चुकी है। पर्थ टेस्ट मैच का वे हिस्सा नहीं हैं। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान मुंबई में ही अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ थे। बेटे के जन्म के बाद माना जा रहा था कि वे मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं और पर्थ टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने परिवार को तवज्जो दी, लेकिन पर्थ टेस्ट मैच के बीच में ही वे ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए और अब वे ड्रेसिंग रूम का हिस्सा भी बन चुके हैं। उन्होंने पर्थ में पिंक बॉल से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन की सुबह कप्तान रोहित शर्मा कोच गौतम गंभीर के साथ टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठे नजर आए। वे शनिवार को मुंबई से पर्थ के लिए रवाना हुए थे। लंबी उड़ान के बाद वे रविवार को पर्थ पहुंचे और सोमवार को टीम से जुड़ गए। कप्तान का इनपुट भी चौथे दिन मिलने वाला है। हालांकि, फिलहाल के लिए ऐसी जरूरत नहीं लग रही, क्योंकि खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और अभी भी मैच में 400 से ज्यादा रन पीछे है।

ये भी पढ़े:रनों के हिसाब से टेस्ट में ये हैं भारत की सबसे बड़ी जीत, क्या बनेगा नया रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा की वापसी होगी तो वे फिर से कप्तान बन जाएंगे और जसप्रीत बुमराह अपनी वाइस कैप्टन की भूमिका निभाएंगे। रोहित शर्मा एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलने से पहले एक दो दिवसीय अभ्यास मैच में खेलने वाले हैं। इसके अलावा वे नेट प्रैक्टिस भी करेंगे। हालांकि, सवाल ये भी होगा कि अब टॉप ऑर्डर से किसे हटाया जाए, क्योंकि केएल राहुल ने दमदार प्रदर्शन पर्थ में किया है। यशस्वी जायसवाल शतक जड़ चुके हैं। नंबर तीन पर शुभमन गिल की वापसी होगी तो फिर केएल राहुल को किस जगह मौका दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें