Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़biggest wins for India in Test cricket in terms of runs India vs Australia Perth Test Match

रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में ये हैं भारत की सबसे बड़ी जीत, क्या बनेगा आज एक नया रिकॉर्ड?

  • रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत अपनी सरजमीं पर आई हैं। विदेशी सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज में है, जो 318 रनों की है। घर पर भारत 434 रन भी जीत चुका है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 03:21 AM
share Share

पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। इस मैच का नतीजा आज यानी मैच के चौथे दिन ही निकलने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य है और मेजबान टीम ने 4 विकेट 17 रन पर ही गंवा दिए। ऐसे में भारत के पास टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का मौका है। अगर भारत 400 से ज्यादा रनों से जीतता है तो विदेशी सरजमीं पर रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत होगी।

टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत रनों के हिसाब से घर पर ही आई है। भारत ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर 434 रन से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कभी भी भारत ने 400 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज नहीं की है। अगर पर्थ टेस्ट मैच में ऐसा होता है तो भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर ये सबसे बड़ी जीत होगी। विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज में आई है। भारत ने अगस्त 2019 में नोर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रनों से टेस्ट मैच जीता था।

ये भी पढ़े:LIVE: सिराज ने किया ख्वाजा का शिकार, भारत की चौथे दिन जोरदार शुरुआत

टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

434 रन बनाम इंग्लैंड, राजकोट - फरवरी 2024

372 रन बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई - दिसंबर 2021

337 रन बनाम साउथ अफ्रीका, दिल्ली - दिसंबर 2015

321 रन बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर - अक्तूबर 2016

320 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली - अक्तूबर 2008

विदेश में सबसे बड़ी जीत रनों के हिसाब से

318 रन बनाम वेस्टइंडीज, नोर्थ साउंड - अगस्त 2019

304 रन बनाम श्रीलंका, गाले - जुलाई 2017

279 रन बनाम इंग्लैंड, लीड्स - जून 1986

278 रन बनाम श्रीलंका, कोलंबो - अगस्त 2015

272 रन बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड - मार्च 1968

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और यशस्वी जायसवाल और विराट के शतकों की बदौलत भारत ने 487 रन बनाए और 6 विकेट गिरने के बाद पारी घोषित कर दी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें