Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma reveals Shreyas Iyer was a silent hero for Team India in Champions Trophy 2025 triumph

रोहित शर्मा ने बताया उस प्लेयर का नाम, जो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में था 'साइलेंट हीरो'

  • कप्तान रोहित शर्मा ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का साइलेंट हीरो था। उस खिलाड़ी की ज्यादा चर्चा नहीं हुई, लेकिन वह टूर्नामेंट में भारत का टॉप स्कोरर था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा ने बताया उस प्लेयर का नाम, जो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में था 'साइलेंट हीरो'

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए एक साइलेंट हीरो रहा। उस खिलाड़ी के बारे में ज्यादा जिक्र नहीं हुआ, लेकिन उसने अपना काम पूरी शिद्दत के साथ किया। जब-जब टीम इंडिया को चैंपियंस में उस खिलाड़ी की जरूरत पड़ी, तब-तब वह टीम को मुश्किलों से उबारने में सफल रहा। ये खिलाड़ी ना तो शुभमन गिल हैं और ना ही विराट कोहली, बल्कि हिटमैन ने मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को टीम का साइलेंट हीरो बताया है।

रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर को 'साइलेंट हीरो' बताया। अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाई, खास तौर पर मध्यक्रम में। वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और कुल मिलाकर दूसरे नंबर के बल्लेबाज रहे। फाइनल के अलावा सेमीफाइनल और लीग मैचों में श्रेयस अय्यर ने कई साझेदारियां कीं, जिनसे भारतीय टीम मुश्किलों से निकली और बाद में फिर चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन भी बनी।

ये भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेट की वो 7 ऐतिहासिक तारीखें, जब टीम ने उठाई ICC ट्रॉफी; देखें Photos

रोहित ने कहा, "मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। हम जानते थे कि परिस्थितियां कठिन होंगी, लेकिन हमने अच्छी तरह से अनुकूलन किया। अगर आप सभी मैचों को देखें, तो पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। मुझे पता है कि यह केवल 230 रन थे, लेकिन हम जानते थे कि विकेट थोड़ा धीमा था। हमें साझेदारी की जरूरत थी। बल्लेबाजों ने बड़ी साझेदारियां कीं। पूरे टूर्नामेंट में साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को नहीं भूलना चाहिए, वह शानदार थे। वह उस मध्य चरण में हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले सभी बल्लेबाजों के साथ साझेदारी की और उस समय विराट बहुत महत्वपूर्ण थे।"

अय्यर ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का समापन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 48 रन की महत्वपूर्ण पारी के बाद किया। वे टूर्नामेंट के भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि रचिन रविंद्र के बाद वे इस प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पांच मैचों में उन्होंने 241 रन बनाए, जबकि रचिन रविंद्र ने 4 मैचों में 263 रन बनाए। अय्यर फाइनल में अर्धशतक जड़ने से चूक गए, लेकिन उन्होंने भारत के 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:IPL से हटा इंग्लैंड का खिलाड़ी, ठुकराई 6.25 करोड़ की डील; अब झेलेगा बैन

रोहित ने अय्यर की तारीफ में आगे कहा, "यहां तक ​​कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी, जो लीग गेम हमने खेला था और आज भी, ईमानदारी से कहूं तो, जब मैं आउट हुआ, तो हमने तीन विकेट खो दिए थे। उस समय, फिर से हमें 50 से 70 रनों की साझेदारी की जरूरत थी, जो उसने और श्रेयस ने किया। इसलिए, जब ऐसा प्रदर्शन होता है, जब आप परिस्थितियों को समझते हैं और जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों के अनुकूल ढल जाते हैं, तो अच्छा लगता है। इसलिए मेरा काम जितना होना चाहिए, उससे कम है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।