Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harry Brook pulls out of IPL 2025 may face two years of ban and reject more than 6 crore rupees deal

IPL 2025 से हटा इंग्लैंड का खिलाड़ी, ठुकराई 6.25 करोड़ की डील; अब झेलेगा बैन

  • IPL 2025 से इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक हट गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए वे खेलने वाले थे, लेकिन उन्होंने सवा 6 करोड़ की डील को ठुकरा दिया है। वे सिर्फ एक ही आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 से हटा इंग्लैंड का खिलाड़ी, ठुकराई 6.25 करोड़ की डील; अब झेलेगा बैन

इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने सवा 6 करोड़ रुपयों को लात मार दी है। इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले दो सीजन से बैन होना भी मंजूर कर लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 से ठीक पहले हैरी ब्रुक ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। निजी कारणों का हवाला देकर और नेशनल टीम के साथ अपने कमिंटमेंट को दर्शाते हुए हैरी ब्रुक ने आईपीएल से हटने का फैसला किया है। हालांकि, इसका परिणाम उनको भुगतना पड़ेगा और अगले दो सीजन वे खेल नहीं पाएंगे।

ब्रूक को नवंबर में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह लगातार दूसरी बार है जब ब्रूक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है और अब उन पर प्रतियोगिता से प्रतिबंध लगने का खतरा मंडरा रहा है। आईपीएल द्वारा शुरू किए गए नए नियम के अनुसार, "कोई भी खिलाड़ी जो प्लेयर ऑक्शन में खुद को रजिस्टर करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद सीजन की शुरुआत से पहले खुद को उपलब्ध नहीं कराता है, उसे टूर्नामेंट और प्लेयर ऑक्शन में भाग लेने से 2 सीजन के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।" हालांकि, इस नियम में छूट है कि खिलाड़ी को चोट या मेडिकल कंडीशन के कारण बाहर रहने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:मिनी वर्ल्ड कप जीता भारत तो बच्चे की तरह झूमते नजर आए गावस्कर, वीडियो वायरल

हालांकि, ब्रूक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान में कहा, "यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं। ऐसा करने के लिए, मुझे अपने करियर के अब तक के सबसे व्यस्त दौर के बाद रिचार्ज करने के लिए समय चाहिए। मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मुझे वही करना है जो मुझे सही लगता है। अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता और फोकस बना रहेगा।" पिछले सीजन ब्रूक किसी प्रियजन की मृत्यु के कारण टूर्नामेंट से हटे थे। वे एक ही आईपीएल सीजन 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं, जिसमें एक शतक के अलावा उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।