Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma reveals Rishabh Pant slow down the t20 world cup final match with his knee treatment

फाइनल में ऋषभ पंत ने खेला था माइंड गेम, अफ्रीका को नहीं लगी भनक; रोहित शर्मा ने 3 महीने बाद किया खुलासा

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को टी20 विश्व कप से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया है, जिसके बारे में कम लोगों को पता है। रोहित ने कहा कि मैच के आखिर में पंत ने चोट का बहाना करके गेम को धीमा कर दिया था, जिससे भारत को फायदा पहुंचा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में हुई एक घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। भारतीय कप्तान ने बताया है कि जिस समय साउथ अफ्रीका की जीत लगभग पक्की लग रही थी, उस समय ऋषभ पंत ने खेल को धीमा करने के लिए एक चाल चली थी और उसमें वह काफी हद तक सफल भी हो गए थे। रोहित ने कहा कि जब अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंद में 30 रन चाहिए थे, तो ऋषभ पंत ने चोट का बहाना करके मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया, जिससे अफ्रीका के बल्लेबाजों की लय टूट गई और इससे भारत को फायदा पहुंचा।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कपिल के शो पर कहा, ''साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंद में 30 रन चाहिए थे। उस समय छोटा ब्रेक हुआ था। पंत ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए गेम को रोका। उसको घुटने की इंजरी थी, तो उसने घुटने पर टेप लगवाया, जिससे गेम को धीमे करने में मदद मिली। क्योंकि उस समय मैच काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा था और बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलना चाह रहे थे।''

उन्होंने आगे कहा, ''हमें उनके लय को तोड़ना था। इसलिए मैं फील्ड सेट कर रहा था और गेंदबाजों से बात कर रहा था। तभी देखा कि पंत गिर गया है, फिजियोथेरेपिस्ट आ चुके थे और उनके घुटने पर टेप लगा रहे थे और इसके कारण खेल धीमा हो गया था, क्लासेन मैच के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहा था। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि सिर्फ यही वजह थी लेकिन ये उनमें से एक हो सकती है- पंत साहब ने अपना दिमाग लगाया और चीजें हमारे हक में गईं।''

भारत को पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल खेले गए टी20 विश्व कप में उसने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म किया था। रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में अपने शुरुआती 10 मैच जीते लेकिन अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार नहीं पा सकी।

ये भी पढ़ें:सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लगा झटका, वर्ल्ड कप विनिंग ऑलराउंडर हुआ बाहर

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में शानदार जीत के बाद रोहित और कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। भारत की टीम इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी और फिर पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसका पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें