Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma got emotional on Rishabh Pant Test return said This About R Ashwin Batting

ऋषभ पंत की वापसी पर इमोशनल हुए रोहित शर्मा, अश्विन की बैटिंग को लेकर कह दी ये बात

  • रोहित शर्मा ने कहा कि वह बहुत ही कठिन समय से गुजरा है। जिस तरह से उसने खुद को संभाला है, वह देखने लायक है। यह उसे खेल का समय देने के बारे में था। उसका श्रेय उसे जाता है, उसने तुरंत प्रभाव डाला।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2024 12:43 PM
share Share

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में शतक जड़ ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी की। 2022 के अंत में हुए कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का यह पहला टेस्ट है। भारतीय टीम और फैंस उन्हें इस फॉर्मेट में काफी मिस कर रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत का यह कमबैक देख रोहित शर्मा भी इमोशनल हो गए। बता दें, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहला टेस्ट जीतने के लिए 515 रनों का टारगेट दिया था, जिसके सामने मेहमान टीम 234 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने 280 रनों से यह मुकाबला जीत दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:अश्विन ने बल्ले के बाद गेंद से बांग्लादेश के उड़ाए परखच्चे, बनाए ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने मैच के बाद ऋषभ पंत को लेकर कहा, “वह बहुत ही कठिन समय से गुजरा है। जिस तरह से उसने खुद को संभाला है, वह देखने लायक है। वह आईपीएल में वापस आया, उसके बाद एक सफल विश्व कप जीता और यह एक ऐसा प्रारूप है जो उसे सबसे ज्यादा पसंद है। यह उसे खेल का समय देने के बारे में था। उसका श्रेय उसे जाता है, उसने तुरंत प्रभाव डाला।”

रोहित ने बांग्लादेश पर जीत के बारे में कहा, “यह हमारे लिए आगे क्या होने वाला है, इसे देखते हुए एक शानदार परिणाम था। हम लंबे समय के बाद खेल रहे हैं, लेकिन आप कभी भी क्रिकेट से बाहर नहीं होते। हम एक हफ्ते पहले यहां आए थे, हम जो परिणाम चाहते थे, वह चाहते थे।”

ये भी पढ़ें:VIDEO: नताशा संग तलाक के बाद पहली बार बेटे अगस्त्य से मिले हार्दिक पांड्या

अश्विन ने चेन्नई के अपने होम ग्राउंड पर शतक जड़ने के साथ-साथ 5 विकेट भी लिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अश्विन को लेकर रोहित बोले- “वह हमेशा गेंद और बल्ले से हमारे लिए मौजूद रहता है। जब भी हम उसे देखते हैं, तो वह हमेशा खूबसूरत होता है। वह कभी भी खेल से बाहर नहीं होता। उसने टीएनपीएल में बल्लेबाजी करके खूब मौज-मस्ती की।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें