Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma and Virat Kohli was low in This year with bat in Test cricket thats why unbearable pressure of retirement

रोहित-कोहली के लीजेंड्री करियर पर दाग लगा गया 2024 का साल, अब सताने लगा है टेस्ट रिटायरमेंट का डर!

  • रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए साल 2024 खराब रहा। दोनों का औसत 25 से कम का रहा। अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का असहनीय दबाव इन दोनों दिग्गजों पर है। मेलबर्न टेस्ट उनका आखिरी हो सकता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ये साल टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा। रोहित शर्मा ने जरूर 2024 के पहले हाफ में टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा, लेकिन इसके बाद से वे पूरी तरह फ्लॉप रहे। विराट कोहली के लिए तो ये साल पूरी तरह से भुला देने वाला रहा। वे एक शतक और एक अर्धशतक डेढ़ दर्जन से ज्यादा पारियों में जड़ पाए। यहां तक कि दोनों का औसत भी 25 से कम का रहा है। यही कारण है कि दोनों पर अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का दबाव है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने इस साल कुल 26 पारियां टेस्ट क्रिकेट में खेली और इनमें उन्होंने 619 रन बनाए। दो शतक और दो अर्धशतक उन्होंने जड़े, जबकि उनका औसत 24.76 का था। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तो वे 20 रन भी एक पारी में नहीं बना सके। वहीं, विराट कोहली ने 19 पारियां टेस्ट क्रिकेट में इस साल खेलीं और इनमें सिर्फ 417 रन ही वे बना सके। एक मैच में एक शतक और एक अर्धशतक को छोड़ दें तो वे पूरी तरह इस साल फ्लॉप रहे। उनका औसत भी 25 से कम यानी 24.52 का रहा।

ये भी पढ़ें:कोहली के लिए सबसे खराब रहा ये साल, टेस्ट करियर पर लग सकता है पूर्ण विराम

टेस्ट रिटायरमेंट का असहनीय दबाव

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए मेलबर्न टेस्ट मैच करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। फॉर्म और आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। अगर कुछ करिश्मा करके भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीत भी जाती है तो सिडनी में शायद उनको मौका मिल जाए। अगर भारत हार जाएगा तो टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। ऐसे में फिर इन दो दिग्गजों का नई चैंपियनशिप साइकिल में खेलने और इनको खिलाने का कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि इन पर टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेने का दबाव है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें