Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ayush Badoni stole show by hitting 4 sixes in 4 balls Rishabh Pant Purani Dilli 6 Vs South Delhi Superstarz Highlights

आयुष बदोनी ने 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़ लूटी महफिल, ऋषभ पंत की टीम के उड़े होश; जानें कैसा रहा DPL के पहले मैच का हाल

  • दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच में आयुष बदोनी ने तबाही मचा दी। उन्होंने 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ महफिल लूट ली और ऋषभ पंत की टीम को धो डाला। बदोनी की पारी के दम पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पंत की पुरानी दिल्ली 6 को हराया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 06:25 AM
share Share

Purani Dilli 6 Vs South Delhi Superstarz Highlights- देश की राजधानी दिल्ली में आईपीएल की तरह एक नई नवेल टी20 लीग का आगाज हुआ है, जिसका नाम दिल्ली प्रीमियर लीग है। इस लीग के पहले ही मैच में युवा सेंसेशन आयुष बदोनी ने 4 गेंदों पर बैक टू बैक 4 छक्के लगाकर महफिल लूट ली। बदोनी की इस पारी के दम पर उनकी टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ऋषभ पंत की टीम पुरानी दिल्ली 6 को धूल चटाने में कामयाब रही। बदोने ने ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ 29 गेंदों पर 57 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली।

ये भी पढ़ें:WTC पॉइंट्स टेबल में SA की छलांग, PAK को पछाड़ पहुंचा टॉप-5 में

आयुष बदोनी ने अंकित भढाना को लपेटा

पारी का 12वां ओवर लेकर आए स्पिनर अंकित भढाना को आयुष बदोनी ने आड़े हाथों लिया। ओवर की पहली दो गेंदों पर मात्र दो रन आए, मगर इसके बाद बदोनी ने अगली चार गेंदों पर बैक टू बैक चार छक्के जड़ दिए। उनके इन गगनचुंबी छक्कों का वीडिया इस समय सोशल मीडिया पर खूब आग लगा रहा है। आप भी देखें-

 

ये भी पढ़ें:स्कूल ड्रेस पहने लड़की ने बुमराह का बॉलिंग एक्शन किया कॉपी, बैटर चारों खाने चित

बात मुकाबले की करें तो, अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 197 रन बोर्ड पर लगाए। अर्पित राणा की 41 गेंदों पर 59 रन की पारी के दम पर पुरानी दिल्ली 6 की टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 35 रनों की धीमी पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करते हुए आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य ने अर्धशतक जड़ते हुए 57-57 रनों की पारी खेली। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने यह मैच 5 गेंदें शेष रहते अपने नाम किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें