Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant highlights difference between coaches Rahul Dravid and Gautam Gambhir

ऋषभ पंत ने बताया गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंतर, बोले- गौती भाई अधिक…

  • ऋषभ पंत ने राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग में अंतर बताते हुए द्रविड़ को अधिक संतुलित और गंभीर को आक्रामक कोच बताया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद गंभीर ने हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 06:57 AM
share Share

भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की तैयारी कर रहे ऋषभ पंत ने हाल ही में गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंतर बताया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया था, जिसके बाद हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ने संभाली। गंभीर की अगुवाई में भारत ने पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली। टी20 में तो भारत ने पड़ोसी देश का सूपड़ा साफ किया, मगर वनडे में उन्हें 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। पंत ने राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग में अंतर बताते हुए द्रविड़ को अधिक संतुलित और गंभीर को आक्रामक कोच बताया।

ये भी पढ़ें:रोहित-बाबर नहीं! इन तीन मॉर्डन डे ग्रेट्स को बॉलिंग करना पसंद करेंगे एम्ब्रोस

ऋषभ पंत फिलहाल दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी का हिस्सा है। इंडिया एक के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में वह सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि आगामी पारियों में बेहतर प्रदर्शन कर उनकी नजरें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने पर होगी।

मैच के शुरू होने से पहले जियोसिनेमा से बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा था, "मुझे लगता है कि राहुल भाई एक इंसान और कोच के तौर पर बहुत संतुलित थे। हमारे लिए, क्रिकेट टीम के तौर पर अच्छे और बुरे पल आए। क्रिकेट के सफर में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के पल आते हैं। और यह उन व्यक्तियों पर निर्भर करता है जो इस बात के प्रभारी हैं कि उन्हें सकारात्मक या नकारात्मक पर ध्यान केंद्रित करना है।"

ये भी पढ़ें:राहुल सबकुछ सुनते रहे क्योंकि…गोयनका-कप्तान विवाद पर ये क्या बोल गया ऑलराउंडर?

उन्होंने आगे कहा, "गौती भाई अधिक आक्रामक हैं, वह इस बात को लेकर एकतरफा हैं कि हमें जीतना है। लेकिन आपको सही संतुलन खोजने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का यही सबसे अच्छा हिस्सा है, आप सुधार करते रहते हैं और संतुलन बनाते रहते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें