Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Joe Root Steve Smith Curtly Ambrose picks three modern day greats he would love to bowl to

रोहित शर्मा और बाबर आजम नहीं! इन तीन मॉर्डन डे ग्रेट्स के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद करेंगे कर्टली एम्ब्रोस

  • 90 के दशक में बल्लेबाजों को अपनी धुन पर नचाने वाले एम्ब्रोस ने मॉर्डन डे ग्रेट्स क्रिकेटरों में विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ के नाम का चयन किया है जिन्हें वह गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 12:40 AM
share Share

अपने जमाने में बल्लेबाजों के पैर कंपा देने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने उन तीन मॉर्डन डे ग्रेट्स बल्लेबाजों के नाम का चयन किया है जिसके खिलाफ वह गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। इस लिस्ट में ना तो उन्होंने रोहित शर्मा को रखा है और ना ही बाबर आजम और केन विलियमसन को। एम्ब्रोस ने अपनी इस लिस्ट में फैब फॉर के विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ को चुना है। इसी के साथ उन्होंने अपने पसंदीदा तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के खिलाड़ी का नाम लिया है।

ये भी पढ़े:राहुल सबकुछ सुनते रहे क्योंकि…गोयनका-कप्तान विवाद पर ये क्या बोल गया ऑलराउंडर?

एम्ब्रोस को क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार और घातक तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था। उन्होंने अपने करियर में खेले 98 टेस्ट मैचों में 405 विकेट चटकाए जो उनकी कुशलता को दर्शाते हैं। वहीं उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत 630 विकेट के साथ किया, इस दौरान उनका औसत 22.11 का रहा।

90 के दशक में बल्लेबाजों को अपनी धुन पर नचाने वाले एम्ब्रोस ने मॉर्डन डे ग्रेट्स क्रिकेटरों में विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ के नाम का चयन किया है जिन्हें वह गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। एम्ब्रोस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।

ये भी पढ़े:45 पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल...जय शाह ने दिखाई नए NCA की पहली झलक

1990 के दशक और उससे पहले के दौर में गेंदबाजों का बोलबाला था, लेकिन मौजूदा पीढ़ी बल्लेबाजों की है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और कई अन्य लोगों ने दर्शकों के क्रिकेट देखने के तरीके को बदल दिया। स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम को अपने पसंदीदा तेज गेंदबाजों में से एक बताते हुए एम्ब्रोस ने कहा कि मौजूदा दौर में गेंदबाजों को पर्याप्त सम्मान नहीं मिल रहा है।

साथ ही, क्रिकेट की दुनिया में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहे उभरते हुए टैलेंट को भी एम्ब्रोस ने एक सलाह दी और कहा, "मैं उन्हें अपने कौशल पर काम करने और अधिक लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलने की सलाह देना चाहूंगा। अपने लाल गेंद वाले खेल और फॉर्म को टी20 में बदलना आसान है। टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकांश खिलाड़ी लाल गेंद वाली क्रिकेट खेल चुके हैं और बल्लेबाजी को समझते हैं। मैं उन्हें सलाह देना चाहूंगा कि वे अधिक लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलें और कौशल, बल्लेबाजी और पारी के निर्माण को समझें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें