Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant deserves to be Rohit Sharma successor as Test captain Mohammad Kaif

रोहित शर्मा के बाद किसे मिलनी चाहिए टेस्ट टीम की कप्तानी, पूर्व क्रिकेटर ने बताया नाम

  • मोहम्मद कैफ ने टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए एकमात्र नाम ऋषभ पंत का दिया है। उनका मानना है कि मौजूदा टीम में पंत ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तानी की दौड़ में हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। भारत को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, अगर इस सीरीज में भी यह खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं करते तो बीसीसीआई सख्त कदम उठा सकता है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर भी तलवार लटकी हुई है। अगर रोहित शर्मा टीम से बाहर होते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि टेस्ट टीम की कप्तानी कौन करेगा। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक नाम का सुझाव दिया है।

ये भी पढ़ें:PAK स्पिन ट्रैक पर भारत को...वसीम अकरम के इस बयान को पचा नहीं पाएंगे भारतीय फैंस

मोहम्मद कैफ ने टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए एकमात्र नाम ऋषभ पंत का दिया है। उनका मानना है कि मौजूदा टीम में पंत ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तानी की दौड़ में हैं।

कैफ ने इंस्टाग्राम लाइव पर कहा, "मौजूदा टीम में से केवल ऋषभ पंत ही टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में हैं। वह इसके हकदार हैं, जब भी उन्होंने खेला है, उन्होंने भारतीय टीम को आगे रखा है। वह जिस भी नंबर पर खेलने के लिए आते हैं, वह मैच जीतने वाली पारी खेलने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने सभी तरह की परिस्थितियों में रन बनाए हैं, चाहे वह इंग्लैंड हो, ऑस्ट्रेलिया हो या दक्षिण अफ्रीका। चाहे सीमिंग हो या टर्निंग ट्रैक, वह एक पूर्ण बल्लेबाज हैं।"

ये भी पढ़ें:मैं भी नर्वस होता…डेविड वॉर्नर ने भारतीय टीम के 'जख्म' पर रगड़ा नमक

उन्होंने आगे कहा, "जब ऋषभ पंत अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे, तो वह एक दिग्गज के रूप में रिटायर होंगे। उन्होंने पहले ही दिखा दिया है कि उनकी कीपिंग में काफी सुधार हुआ है। जब तक वह क्रीज पर थे, न्यूजीलैंड ने चैन की सांस नहीं ली। इसलिए, मेरा मानना ​​है कि मौजूदा खिलाड़ियों में से, अगर आप भविष्य के कप्तान की तलाश कर रहे हैं, तो ऋषभ पंत रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी बनने के हकदार हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें