Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan can beat India in Tests on spinning tracks says Wasim Akram after New Zealand whitewash

पाकिस्तान स्पिन ट्रैक पर भारत को...वसीम अकरम के इस बयान को पचा नहीं पाएंगे भारतीय फैंस

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट वॉश झेलने के बाद भारतीय टीम की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। ऐसे में वसीम अकरम ने कहा कि अगर अब पाकिस्तान की टीम स्पिन ट्रैक पर भारत के खिलाफ खेलती है तो वह जीत सकती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 02:36 PM
share Share

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को पहली बार घर में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को घर पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंदा। इस हार के बाद भारतीय टीम की निंदा पूरी दुनिया में हो रही है। ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कहां पीछे रहने वाला है। पाकिस्तान के कई क्रिकेट एक्सपर्ट भारत की इस हार पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने जो बयान दिया है उसे भारतीय फैंस के लिए पचा पाना काफी मुश्किल होगा। वसीम अकरम का कहना है कि अगर अब पाकिस्तान की टीम स्पिन ट्रैक पर भारत के खिलाफ खेलती है तो वह जीत सकती है। यह बात उन्होंने ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान पहले वनडे के दौरान कमेंट्री बॉक्स में कही।

ये भी पढ़ें:कब और कहां होगा IPL 2025 का मेगा ऑक्शन, सामने आई संभावित तारीख

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस दौरान माइकल वॉन और वसीम अकरम एक साथ कमेंट्री कर रहे थे।

तब वॉन ने भारत की हार पर चर्चा करते हुए कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हूं।”

जिसके जवाब में वसीम अकरम बोले, “यह बहुत बड़ी सीरीज होगी। यह खेल के लिए, क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए अच्छा होगा।”

वॉन ने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत को टर्निंग ट्रैक पर हरा सकता है।

ये भी पढ़ें:बाबर आजम बने नंबर-1, बिना शतक जड़े इस साल खेली सबसे ज्यादा पारियां

इसके जवाब में वसीम अकरम ने बोले, “पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर भारत को टेस्ट में हराने का मौका है। न्यूजीलैंड ने उन्हें घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया है।”

बता दें, पाकिस्तान ने हाल ही में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 2021 के बाद पहली घरेलू सीरीज जीती है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने बड़े बदलाव करते हुए सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया और कुछ स्पिनर्स को मौका दिया।

अगले दो मैच पाकिस्तान अपने स्पिनर्स नोमान अली और साजिद खान के दम पर जीतने में कामयाब रहा। इन दोनों ने दो मैचों में 40 में से 39 विकेट चटकाए थे।

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2008 में खेली गई थी जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। उस दौरान टीम इंडिया पाकिस्तान को 1-0 से धूल चटाने में कामयाब रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें