पाकिस्तान स्पिन ट्रैक पर भारत को...वसीम अकरम के इस बयान को पचा नहीं पाएंगे भारतीय फैंस
- न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट वॉश झेलने के बाद भारतीय टीम की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। ऐसे में वसीम अकरम ने कहा कि अगर अब पाकिस्तान की टीम स्पिन ट्रैक पर भारत के खिलाफ खेलती है तो वह जीत सकती है।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को पहली बार घर में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को घर पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंदा। इस हार के बाद भारतीय टीम की निंदा पूरी दुनिया में हो रही है। ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कहां पीछे रहने वाला है। पाकिस्तान के कई क्रिकेट एक्सपर्ट भारत की इस हार पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने जो बयान दिया है उसे भारतीय फैंस के लिए पचा पाना काफी मुश्किल होगा। वसीम अकरम का कहना है कि अगर अब पाकिस्तान की टीम स्पिन ट्रैक पर भारत के खिलाफ खेलती है तो वह जीत सकती है। यह बात उन्होंने ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान पहले वनडे के दौरान कमेंट्री बॉक्स में कही।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस दौरान माइकल वॉन और वसीम अकरम एक साथ कमेंट्री कर रहे थे।
तब वॉन ने भारत की हार पर चर्चा करते हुए कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हूं।”
जिसके जवाब में वसीम अकरम बोले, “यह बहुत बड़ी सीरीज होगी। यह खेल के लिए, क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए अच्छा होगा।”
वॉन ने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत को टर्निंग ट्रैक पर हरा सकता है।
इसके जवाब में वसीम अकरम ने बोले, “पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर भारत को टेस्ट में हराने का मौका है। न्यूजीलैंड ने उन्हें घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया है।”
बता दें, पाकिस्तान ने हाल ही में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 2021 के बाद पहली घरेलू सीरीज जीती है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने बड़े बदलाव करते हुए सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया और कुछ स्पिनर्स को मौका दिया।
अगले दो मैच पाकिस्तान अपने स्पिनर्स नोमान अली और साजिद खान के दम पर जीतने में कामयाब रहा। इन दोनों ने दो मैचों में 40 में से 39 विकेट चटकाए थे।
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2008 में खेली गई थी जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। उस दौरान टीम इंडिया पाकिस्तान को 1-0 से धूल चटाने में कामयाब रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।