Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky ponting wants to join new ipl team after steps down as DC head coach

IPL में वापसी कर सकते हैं रिकी पोंटिंग, बड़े ऑफर का कर रहे इंतजार

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के साथ करार खत्म होने के बाद आईपीएल में किसी अन्य टीम के साथ कोच के तौर जुड़ने के इच्छुक हैं। पोंटिंग ने करीब सात साल तक दिल्ली के साथ किया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी का संकेत दिया। रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के साथ करार खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में किसी अन्य टीम के साथ कोच के तौर जुड़ने के इच्छुक हैं। पोंटिंग ने खुलासा किया कि अगले कुछ हफ्तों में फ्रेंचाइजी से उन्हें कुछ प्रस्ताव मिल सकते हैं। रिकी पोंटिंग के सात साल के कार्यकाल के बाद पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स के उन्हें मुख्य कोच के पद से हटाने का फैसला किया था।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने कार्यकाल में एक भी खिताब नहीं दिला पाने के कारण उन्हें इस फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ा। वह हालांकि फिर से किसी टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर माइकल एथरटन और नासिर हुसैन के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मैं अभी अंतरराष्ट्रीय भूमिका में नहीं हूं। पिछले दो साल मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक व्यस्त रहे हैं। इस साल मैंने एमएलसी में भी कोचिंग की है, जो काफी मजेदार रहा। मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। वह सिर्फ साढ़े तीन सप्ताह का समय था।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी अपना करार समाप्त कर लिया है, इसलिए अगले कुछ हफ्तों में आईपीएल में कुछ अन्य अवसर आ सकते हैं। हम देखेंगे।"

ये भी पढ़ें:आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी से फैंस हैरान, कहा- रोहित का मुंबई के साथ सफर खत्म है

इससे पहले पोंटिंग ने आईसीसी पॉडकास्ट में कहा था, ‘‘मैं आईपीएल में फिर से कोचिंग देना पसंद करूंगा। आईपीएल से जुड़ने के बाद हर साल मैंने बहुत अच्छा समय बिताया, चाहे वह एक खिलाड़ी के रूप में शुरुआती दिन हों या दो साल तक मुंबई के कोच के रूप में बिताया समय हो।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली की टीम के साथ सात सत्र बिताये हैं। इस दौरान हम दुर्भाग्यवश उस तरह से काम नहीं कर पाए जैसा मैं चाहता था और निश्चित रूप से उस तरह से नहीं हुआ जैसा फ्रेंचाइजी चाहती होगी।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें