Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky ponting suggest virat kohli to take a break from sport says it can help him find the love for the game again

रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को ब्रेक लेने का दिया सुझाव, कहा- टेस्ट खेलना चाहते हैं तो जरूरी है

  • रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली काफी ज्यादा प्रयास कर रहे हैं और ये उनके खिलाफ जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया है कि अगर वे गेम से कुछ समय के लिए दूर होंगे तो खेल के प्रति उनका प्यार फिर से बढ़ेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को सुझाव दिया है कि उन्हें अपनी तीव्रता और जुनून को फिर से हासिल करने के लिए खेल से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पांच मैचों में सिर्फ 190 रन ही बना सके। इस दौरान उनका औसत 23.75 रहा। कोहली पूरी सीरीज के दौरान ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर असहज दिखे और लगातार विकेट गंवाया। कोहली नौ पारियों में से आठ बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली काफी ज्यादा प्रयास कर रहे हैं जोकि उनके खिलाफ काम कर रहा है। सिडनी में खेले गए आखिरी मैच की दूसरी पारी में स्लिप में आउट होने पर विराट कोहली काफी निराश हुए थे और पवेलियन लौटते समय खुद से नाराज दिखे।

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, ''चुनौती है और अब मैं ये विराट कोहली के साथ देख सकता हूं। आप देख सकते हैं कि वह कितना चाहता है, वह काफी ज्यादा प्रयास कर रहा है और इससे बल्लेबाजी मुश्किल हो रही है। कभी-कभार जब आप बैटिंग के साथ ज्यादा प्रयास करते है, तो उसमें कम सफलता मिलती है।'' रिकी पोंटिंग ने खुद का उदाहरण देकर कोहली के मामले को समझाने की कोशिश की।

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने रन बनाने की बजाय आउट न होने के बारे में अधिक सोचना शुरू कर दिया और यह अजीब लग सकता है, लेकिन वास्तव में ऐसा ही था। मैं काफी परफेक्ट बनने की कोशिश कर रहा था कि सही उदाहरण पेश करूं और ठीक उसी तरह खेलूं जैसा मेरी टीम को हर समय चाहिए था, लेकिन जब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल रहा था तो मैंने इनमें से किसी के बारे में नहीं सोचा। मैं बस मैदान पर उतरा और रन बनाने के बारे में सोचा। अब मैं विराट के साथ कुछ ऐसा ही देख सकता हूं।"

ये भी पढ़ें:कोहली की इन हरकतों से परेशान हो गए थे पूर्व क्रिकेटर्स, कहा- हद से आगे बढ़ गए थे

पोंटिंग ने कहा, ''आप जब देखेंगे कि वो जिस तरह आउट हो रहा है, आप देख सकते हैं कि वह उन गेंदों को खेलना नहीं चाह रहा है, वह ऐसा न करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसका दिमाग भटका हुआ है, जो उसे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर खेलने के लिए मजबूर कर रहा है। भारतीय दिग्गज को सिर्फ एक ब्रेक मदद कर सकता है। उसने मेंटल ब्रेक लिया हुआ है, जहां पर वह गेम से कुछ समय के लिए दूर रहा और फिर गेम के लिए वही प्यार हासिल करने में सफल रहा। इसलिए अभी ऐसा लगता है कि उनके लिए खेल के प्रति सच्चा प्यार नहीं रहा क्योंकि वो इसको एन्जॉय करना बहुत मुश्किल बना रहे हैं। इसलिए अगर वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ समय के लिए थोड़ा आराम करने की जरूरत है, ताकि खेल के प्रति उनका प्यार फिर से बढ़ सके।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें