विराट कोहली की इन हरकतों से परेशान हो गए थे फिंच-साइमन कैटिच, कहा- हद से आगे बढ़ गए थे
- एरोन फिंच और साइमन कैंटिच का मानना है कि विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपनी हदें पार कर ली थी। उन्होंने कहा कि कोहली ने अपनी हरकतों से खुद का नुकसान करवाया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच और साइमन कैंटिच ने हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की है। उनका मानना है कि विराट कोहली ने अपनी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है और उम्मीद से ज्यादा आगे बढ़ गये थे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की। भारत को एकमात्र जीत पर्थ में मिली। एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले गये मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई। रोहित शर्मा और विराट कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्श नहीं कर सके, कोहली ने एक पारी में शतक जरूर लगाया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा और यही कारण है कि रोहित ने सीरीज के आखिरी मैच से खुद हटने का फैसला किया।
सीरीज के चौथे मैच के दौरान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेलने उतरे सैम कोंस्टास से भिड़ गए। कोहली ने उन्हें धक्का मारा था, जिसकी वजह से उनपर जुर्माना भी लगा था। इस घटना को लेकर काफी चर्चा हुई थी और भारतीय बल्लेबाजों के व्यवहार की कड़ी आलोचना हुई थी। इसके बाद आखिरी टेस्ट मैच में भी कोहली अपने जेब को बाहर निकालते हुए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को गेंद को सैंडपेपर से रगड़ने की एक्टिंग करते हुए दिखे। जोकि उन्हें 2018 बॉल टैंपरिंग की याद दिला रहे थे।
ईएसपीएन के एक शो में कैटिच ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं है कि वह (विराट कोहली) सभी फॉर्मेट में मौजूद समय का महान खिलाड़ी है। लेकिन ये सवाल उठता है कि वह किस तरह की मानसिक स्थिति में थे, जिस तरह की चीजें वह इस दौरे पर कर रहे थे, मेलबर्न में धक्का देना और फिर सिडनी में सैंडपेपर से गेंद को रगड़ने की नकल करना। मेरा मानना है कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। यह पुरानी खबर है, इसलिए मुझे लगता है कि इस दौरे पर, मैदान के अंदर और बाहर, उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को कुछ हद तक धूमिल किया है।"
एरोन फिंच ने कहा, ''ये एक तरह से परेशान करने वाला था। मैंने पिछले सप्ताह भी कहा था कि वह सिर्फ भिड़ना चाहता था और यहीं पर वो अपना बेस्ट क्रिकेट खेलता है। इसलिए इस दौरे में वह हद से आगे निकल गए, जो उसने धक्का मारा, वैसा मैंने आज तक नहीं देखा था और फिर सैंडपेपर वाली चीज की कोई जरूरत नहीं थी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।