Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting Hold world record of Most runs in winning cause in International cricket virat kohli sachin tendulkar

विराट कोहली का अगला मिशन रिकी पोंटिंग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना! लिस्ट में सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर

  • विराट कोहली के निशाने पर अब रिकी पोंटिंग का वो वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे सचिन तेंदुलकर तक नहीं तोड़ पाए। ये रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का। सचिन इस लिस्ट में दूसरे तो कोहली दूसरे पायदान पर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Aug 2024 10:41 AM
share Share

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं वहीं कई रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं जो उनकी फेहरिस्त में जुड़ने को तैयार है। हालांकि अब विराट कोहली का अगला मिशन रिकी पोंटिंग के उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का होगा जिसे सचिन तेंदुलकर तक नहीं तोड़ पाए। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का। रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में 20 हजार से अधिक रन बनाकर पहले पायदान पर हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर। विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं, हालांकि उन्हें पोंटिंग के करीब पहुंचने के लिए काफी महनत करनी होगी।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेले माही तो होगी कितने करोड़ की कमाई? जानें

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतए हुए मैचों में दुनिया में सबसे अधिक 20,140 रन बनाए थे। यह रन उनके बल्ले से 377 मैचों में 53.42 की औसत से निकले। इस दौरान पोंटिंग ने 55 शतक तो 112 अर्धशतक जड़े।

वहीं विराट कोहली 17,570 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए जीते 321 मैचों में यह रन 64.83 की औसत से बनाए हैं जिसमें 56 शतक और 86 अर्धशतक शामिल है।

विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के बीच रनों का अंतर अब सिर्फ 2570 रह गया है। कोहली जिस गति से रन बना रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि वह आने वाले एक-दो साल में इस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देंगे।

ये भी पढ़ें:नियमों का पालन तो...ईशान किशन की ऐसे होगी वापसी, जय शाह का क्लियर मैसेज

वहीं बात ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की करें तो 17,113 रनों के साथ मास्टर ब्लास्टर तीसरे पायदान पर हैं। सचिन ने 307 मैचों में 58.20 की औसत के साथ यह रन बनाए हैं, जिसमें 53 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

 

प्लेयररन
रिकी पोंटिंग20140
विराट कोहली17570
सचिन तेंदुलकर17113
जैक कैलिस14827
कुमार संगाकारा14605

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 13,907 रनों के साथ इस लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं, उनका रिकी पोंटिंग के करीब पहुंचना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है क्योंकि हिटमैन अब 37 साल के हो गए हैं उनके करियर में ज्यादा समय नहीं बचा है। हालांकि वह जिस गति से खेल रहे हैं उसे देखते हुए वह सचिन के रिकॉर्ड के जरूर करीब पहुंचना चाहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें