Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan kishan smashed century in duleep Trophy 2024 match for India C vs India B after surprise pick

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में ठोका दमदार शतक, स्क्वॉड में नहीं थे, लेकिन अचानक मिली थी प्लेइंग 11 में जगह

  • ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में दमदार शतक ठोका है। जैसे-तैसे उनकी वापसी घरेलू क्रिकेट में हुई है, क्योंकि उनको बीसीसीआई ने पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था और इसके बाद टीम में मौका नहीं दिया। वे अब घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 11:06 AM
share Share

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में दमदार कमबैक किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि उनका नाम स्क्वॉड में नहीं था, लेकिन फिर भी वे प्लेइंग इलेवन में आ गए। दलीप ट्रॉफी 2024 में ऐसा देखने को मिला। पहला मैच वे चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में वे एकाएक टीम में आए और उन्होंने दमदार शतक जड़ दिया। हालांकि, वे इस मैच में एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे, क्योंकि विकेटकीपर के तौर पर उनकी टीम में अभिषेक पोरेल खेल रहे हैं। ईशान किशन ने नंबर 4 पर खेलकर ये शतक जड़ा है।

120 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से ईशान किशन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का सातवां शतक पूरा किया। वे उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब उनकी टीम के कप्तान रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट चुके थे और फिर छोटी सी साझेदारी के बाद दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद उन्होंने बाबा इंद्रजीत के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम के लिए अहम मौके पर शतक जड़ा। इससे पहले वे बूची बाबू टूर्नामेंट में भी शतक जड़ने में सफल हुए थे। ईशान किशन पहले मैच में चोट की वजह से नहीं खेले थे और दूसरे मैच के लिए भी फिट नहीं बताए गए थे, लेकिन मैच से ठीक पहले उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। 

ये भी पढ़ेंः दूसरी ही गेंद पर क्यों रिटायर्ड हर्ट हुए ऋतुराज गायकवाड़? इंडिया सी को लग सकता है बड़ा झटका

ईशान किशन भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा 27 वनडे इंटरनेशनल और 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी वे देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने एक शतक जड़ा है, जो कि दोहरा शतक था। हालांकि, टेस्ट में एक, वनडे में 7 और टी20 क्रिकेट में 6 अर्धशतक वे जड़ चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे 50 मैचों में इससे पहले 6 शतक जड़ चुके थे। कुलमिलाकर उनका करियर अभी औसत रहा है, लेकिन वे यहां से अपनी किस्मत एक नई कलम से लिख सकते हैं, क्योंकि वे टीम से बाहर हैं और टीम में वापस आने के लिए उनको कई अच्छी पारियां खेलनी होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें