जांच के दौरान दो पक्ष भिड़े, जेई-सचिव मौके से सरके
Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमिला में शिकायत पर शनिवार

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमिला में शिकायत पर शनिवार को जांच करने पहुंचे जेई और सचिव के सामने ही दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से प्रधान प्रतिनिधि समेत दो लोग घायल हो गए। जबकि जेई और सचिव मौके से सरक लिए। दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंच कर एक-दूसरे के खिलाफ आरोप -प्रत्यारोप मढ़ा। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि की तरफ से दूसरे पक्ष के दो सगे भाई समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया।
उमिला के रहने वाले दीप नारायन पाठक पुत्र विनोद पाठक ने सीएम पोर्टल और आईजीआरएस के माध्यम से ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2021-25 तक कराए गए कार्यों की जांच कराए जाने की शिकायत की थी। डीसी मनरेगा ने प्रकरण की जांच जेई वेद प्रकाश वर्मा को सौंपी थी। शनिवार को जेई वेद प्रकाश वर्मा और ग्राम पंचायत सचिव विमला यादव जांच के लिए प्राथमिक स्कूल पर पहुंची। जांच के संबंध में अभी पूछताछ कर ही रहे थे कि उसी दौरान दोनों पक्ष भिड़ गए। मारपीट की घटना में पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद पाठक घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से भी एक लोग घायल हो गए। मारपीट होता देख मौके से जांचकर्ता अधिकारी जेई और सचिव मौके से चले गए। दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए और एक-दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप मढ़े। एक पक्ष के पीड़ित सुरेंद्र प्रसाद पाठक पुत्र स्वर्गीय अंबिका प्रसाद पाठक ने तहरीर में कहा है कि उसके गांव में जांच करने जेई आए तो वह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि होने की नाते अपने ग्राम प्रधान के साथ वहां गए। आरोप है कि वहां पर उपस्थित राज नारायन पाठक, दीप नरायन पाठक, बलराम पाठक घात लगा कर बैठे थे। उक्त लोग मौका पाते ही लाठी,डंडा,ईट से मारना शुरू कर दिए। उन्हें बचाने के लिए जब उनके साथ के पवन पाठक आए तो उन्हें भी सभी लोगों ने मारना चालू कर दिया। आरोप है कि उक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के है। इनके ऊपर पहले से कई मुकदमें चलते हैं। उक्त लोग गाली गलौज देते हुए उसका कुर्ता फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दिए। लोग ईट-पत्थर चलाते हुए भाग गए। जबकि दूसरे पक्ष के राजनरायन पाठक भी मारने-पीटने,जानमाल की धमकी देने का आरोप मढ़ा। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद पाठक की तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के राज नरायन पाठक उनके भाई दीप नरायन पाठक और उसी गांव के बलराम पाठक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष के आरोपों की भी जांच की जाएगी। जांच अधिकारी जेई वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि सचिव विमला यादव के साथ जांच करने गए थे। शिकायतकर्ता से बातचीत कर ही रहे थे कि उसी दौरान दोनों पक्ष विवाद शुरू कर दिए। जिसकी वजह से जांच नहीं हो गई और वे लोग लौट आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।