Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rawalpindi cricket Stadium suffers damage after drone attack Pakistan postpones PSL match

ड्रोन हमले की चपेट में आया रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम , पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों पर लगा ग्रहण

गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी मैच कैसिंल कर दिया गया है, क्योंकि मैच से कुछ घंटे पहले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम ड्रोन हमले की चोट में आ गया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
ड्रोन हमले की चपेट में आया रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम , पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों पर लगा ग्रहण

भारतीय सैन्य हमलों की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग के जारी सीजन के आयोजन पर खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में गुरुवार को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होने वाले था लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गुरुवार को कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार प्रणाली को निशाना बनाया गया, जिसकी चपेट में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम भी आया है, जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रावलपिंडी में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग मैच को बाद में कराने का फैसला किया है, जिसकी तारीख की घोषणा आगे की जाएगी।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पीसीबी को यह फैसला करना पड़ा। पिंडी स्टेडियम में आयोजित की जा रही टी20 लीग अपने अंतिम चरण में है जिसमें छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं।

क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी हितधारकों के परामर्श से आज रात पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच होने वाले पीएसएल मैच को किसी अन्य तारीख में करने का फैसला किया है। पीसीबी संशोधित तिथि की घोषणा उचित समय पर करेगा। ’’

भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ शामिल हैं। ये हमले पहलगाम में हुए हमले के जवाब में किए गए जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें:बिना किसी लाग-लपेट...बतौर कोच प्लेयर्स से कैसा है नेहरा का रिश्ता, साई ने बताया

एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आईएनएस से कहा, ''रावलपिंडी में एक पीएसएल मैच हमले के बाद रद्द कर दिया गया, जिससे विदेशी खिलाड़ी काफी सदमे में हैं। कई जल्द से जल्द देश छोड़ने की कोशिश में हैं।'' पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में शामिल इंग्लैंड के खिलाड़ी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए भारत द्वारा किए गए सैन्य हमलों के बाद स्वदेश लौटने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं।

‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों के हमले के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान में रहकर क्रिकेट खेलने के बारे में पशोपेश में हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें