Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ravindra jadeja place in team india for Champions Trophy in danger Aakash Chopra feels Varun Chakravarthy will be picked

खतरे में है रविंद्र जडेजा की जगह, आकाश चोपड़ा ने सुंदर को चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में बताया आगे

  • आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शायद रविंद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम में नहीं बन रही हैं और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को रविंद्र जडेजा के स्थान पर चुना जा सकता है। चक्रवर्ती सितंबर 2024 में भारतीय टीम में वापसी के बाद से शानदार फॉर्म में हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण ने दमदार प्रदर्शन किया और हर मैच में बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आये हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 पारियों में 18 विकेट चटकाये हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''वरुण चक्रवर्ती हर मैच में विकेट ले रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा किया है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पांच विकेट हॉल लिया है और लगातार अच्छा कर रहे हैं। जब से वह भारतीय टी20 टीम में लौटे हैं, वह हर बार विकेट चटका रहे हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''अफवाहों का बाजार गर्म है, भारतीय क्रिकेट का माहौल कुछ ऐसा ही हो गया है, क्योंकि हमें कई सूत्र-आधारित खबरें मिलती हैं और उनमें से कुछ सच भी होती हैं, कि वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है। अगर वह चुने जाते हैं तो कौन बाहर होगा- रविंद्र जडेजा, ये बात मैं सुन रहा हूं।''

ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी एक तीर से करेंगे दो शिकार; टूटेगा मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अक्टूबर 2024 में भारतीय टी20 टीम में वापसी के बाद से चक्रवर्ती ने सात पारियों में 17 विकेट चटकाये हैं। इस दौरान उन्होंने एक पांच विकेट हॉल भी लिया है। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा की जगह सवालों के घेरे में है। वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 में उनका प्रदर्शन खराब रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें