ब्रिसबेन में रोहित शर्मा से ओपनिंग कराना चाहते हैं रवि शास्त्री, बताया इसके पीछे का पुख्ता कारण
- रवि शास्त्री ने बताया है कि अगर भारतीय टीम को पंच मारना है तो ब्रिसबेन में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। रोहित शर्मा एडिलेड में नंबर 6 पर खेले थे, क्योंकि केएल राहुल ने ओपन किया था।
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को सलाह दी है कि कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे मुकाबले में ओपनर के तौर पर खेलना चाहिए। ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल ने की थी। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित की वापसी हुई तो कप्तान रोहित को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए मजबूर होना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत को दो बार टेस्ट सीरीज जिताने वाले कोच रवि शास्त्री ने सीधी सलाह दी है कि ब्रिसबेन में रोहित ही ओपन करें। उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टुडे से बात करते हुए कहा, "पिछले आठ या नौ सालों में वह यहीं (ओपनिंग) पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहा है। ऐसा नहीं है कि वह दुनिया में धूम मचाने जा रहा है - वह ऐसा कर सकता है, लेकिन यही (ओपनिंग) वह जगह है जो उसके लिए सबसे अच्छी है। आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर उसे (रोहित शर्मा) नुकसान (ऑस्ट्रेलिया को) पहुंचाना है, अगर उसे पहला पंच मारना है, तो यही सबसे अच्छी जगह है जहां से वह ऐसा कर सकता है। और यह महत्वपूर्ण है कि भारत यहां अपना निर्णय सही करे, क्योंकि सीरीज में 1-1 की बराबरी है, यह एक मूविंग टेस्ट मैच है।" रवि शास्त्री ने यह भी माना कि आगामी मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और गाबा टेस्ट का विजेता ही पूरी सीरीज का विजेता होगा। उन्होंने यह भी कबूल किया है कि एडिलेड में 10 विकेट से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास वापस आ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।