Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri wants Rohit Sharma to Open in Brisbane That is where he has been at his best over the years

ब्रिसबेन में रोहित शर्मा से ओपनिंग कराना चाहते हैं रवि शास्त्री, बताया इसके पीछे का पुख्ता कारण

  • रवि शास्त्री ने बताया है कि अगर भारतीय टीम को पंच मारना है तो ब्रिसबेन में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। रोहित शर्मा एडिलेड में नंबर 6 पर खेले थे, क्योंकि केएल राहुल ने ओपन किया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को सलाह दी है कि कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे मुकाबले में ओपनर के तौर पर खेलना चाहिए। ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल ने की थी। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित की वापसी हुई तो कप्तान रोहित को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए मजबूर होना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत को दो बार टेस्ट सीरीज जिताने वाले कोच रवि शास्त्री ने सीधी सलाह दी है कि ब्रिसबेन में रोहित ही ओपन करें। उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टुडे से बात करते हुए कहा, "पिछले आठ या नौ सालों में वह यहीं (ओपनिंग) पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहा है। ऐसा नहीं है कि वह दुनिया में धूम मचाने जा रहा है - वह ऐसा कर सकता है, लेकिन यही (ओपनिंग) वह जगह है जो उसके लिए सबसे अच्छी है। आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर उसे (रोहित शर्मा) नुकसान (ऑस्ट्रेलिया को) पहुंचाना है, अगर उसे पहला पंच मारना है, तो यही सबसे अच्छी जगह है जहां से वह ऐसा कर सकता है। और यह महत्वपूर्ण है कि भारत यहां अपना निर्णय सही करे, क्योंकि सीरीज में 1-1 की बराबरी है, यह एक मूविंग टेस्ट मैच है।" रवि शास्त्री ने यह भी माना कि आगामी मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और गाबा टेस्ट का विजेता ही पूरी सीरीज का विजेता होगा। उन्होंने यह भी कबूल किया है कि एडिलेड में 10 विकेट से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास वापस आ गया है।

ये भी पढ़ें:PM मोदी, सचिन और तमाम दिग्गजों ने गुकेश डी को दी बधाई, बोले- आपने युवाओं को…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें