Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Bishnoi Create History Becomes Youngest Indian to Scalp 50 T20I Wickets

रवि बिश्नोई ने 24 की उम्र में मचाया धमाल, बुमराह-अर्शदीप को पछाड़ इस मामले में बने भारत के नंबर-1 गेंदबाज

  • रवि बिश्नोई भारत के 50 T20I विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा है। बिश्नोई ने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेकर किया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Oct 2024 06:52 AM
share Share

बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 में बेंच गर्म करने वाले रवि बिश्नोई को आखिरी मुकाबले में जैसे ही मौका मिला इस युवा गेंदबाज ने इतिहास रच दिया। हैदराबाद में खेले गए हाईस्कोरिंग मुकाबले में बिश्नोई ने 4 ओवर के कोटे में 30 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। बिश्नोई ने इस दौरान नजमुल हुसैन शान्तो के साथ लिटन दास और राशिद हुसैन का भी शिकार किया। इन तीन विकेटों के दम पर बिश्नोई ने अपने T20I करियर में 50 विकेट भी पूरे किए।

ये भी पढ़ें:1 साल में सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली टीमें; भारत ने तोड़ा PAK का रिकॉर्ड

इसी के साथ बिश्नोई अब भारत के 50 T20I विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को पछाड़ा है। बिश्नोई ने यह कारनामा 24 साल और 37 दिन की उम्र में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम था जिन्होंने 24 साल और 196 दिन की उम्र में 50 T20I विकेट लिए थे।

भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 T20I विकेट

24 साल 37 दिन - रवि बिश्नोई

24 साल 196 दिन - अर्शदीप सिंह

25 साल 80 दिन - जसप्रीत बुमराह

28 साल 237 दिन - कुलदीप यादव

28 साल 295 दिन - हार्दिक पांड्या

ये भी पढ़ें:IND v BAN: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच और किसे मिली प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी?

वहीं रवि बिश्नोई सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बने हैं। बिश्नोई ने अपने 33वें मैच में 50 टी20 विकेट लिए और अर्शदीप की बराबरी की। इस मामले में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टॉप पर हैं। कुलदीप के नाम 30 मैचों में 50 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट (मैचों के हिसाब से)

30 - कुलदीप यादव

33 - अर्शदीप सिंह

33 - रवि बिश्नोई

34 - युजवेंद्र चहल

41 - जसप्रीत बुमराह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें