रमनदीप सिंह का यह कैच देख आप भी कहेंगे भई वाह! पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भी फटी रह गई आंखें
- Ramandeep Singh Catch Video- रमनदीप सिंह ने यह कैच 9वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज यासिर खान का पकड़ा। पहले रमनदीप ने अपने दाईं और दौड़ लगाई इसके बाद शानदार डाइव लगाते हुए कैच को अंजाम दिया।
ओमान में इस समय इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है। शनिवार, 19 अक्टूबर को टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला गया। इस मैच में तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए ने पाकिस्तान ए को 7 रनों से धूल चटाकर टूर्नामेंट में आगाज जीत के साथ किया। भारत की इस जीत के हीरो अंशुल काम्बोज रहे जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत को यह मैच जीताया। हालांकि इस मैच में महफिल रमनदीप सिंह अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर लूट गए।
रमनदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान था। पाकिस्तान के डग आउट में बैठे खिलाड़ियों की तो आंखें फटी की फटी रह गई।
रमनदीप ने यह अद्भुत कैच पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर के दौरान पकड़ा। निशांत सिंधु की पहली गेंद पर यासिर खान मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर वहां तैनात रमनदीप ने ऐसा होने नहीं दिया। रमन ने अपने दाईं ओर दौड़ लगाते हुए पहले मैदान को कवर किया और फिर एक शानदार डाइव के साथ कैच को एक हाथ से अंजाम दिया।
रमनदीप के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे 2024 का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच भी बता रहे हैं। आप भी देखें वीडियो-
कैसा रहा इंडिया ए वर्सेस पाकिस्तान ए मैच?
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बोर्ड पर लगाए। भारत ए की ओर से कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो नहीं जड़ पाया, मगर कप्तान तिलक वर्मा (44) के अलावा अभिषेक शर्मा (35), प्रभसिमरन (36) और नेहाल वडेरा (25) ने शानदार पारियां खेली। 184 रनों के टारगेट का पीछा पाकिस्तान ए ने आखिरी ओवर तक किया, मगर टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 ही रन बना पाई और भारत ए ने यह मैच 7 रनों से अपने नाम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।