Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ACC Emerging Teams Asia Cup Updated Points Table After IND vs PAK 4th Match India A in Top 2

भारत की जीत के बाद कैसा है इमर्जिंग एशिया कप पॉइंट्स टेबल का हाल? PAK को रौंदकर टॉप-2 में टीम इंडिया

  • ACC Emerging Teams Asia Cup Updated Points Table- भारत ने इमर्जिंग एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 06:56 AM
share Share
Follow Us on

ACC Emerging Teams Asia Cup Updated Points Table- तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए टीम ने पाकिस्तान को 7 रनों से धूल चटाकर इमर्जिंग एशिया कप में शानदार आगाज किया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। टॉप पर यूएई है जिनका नेट रन रेट भारत से बेहतर है। पाकिस्तान ए को हराकर भारत का नेट रन रेट +0.350 का हुआ है, जबकि यूएई ने अपने पहले मैच में मेजबान ओमान को 4 विकेट से रौंदा था और उनका नेट रन रेट भारत से थोड़ा बेहतर +0.378 का है। जिस वजह से टीम पहले पायदान पर है। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए ने जीत के साथ आगाज किया है।

बता दें, इमर्जिंग एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत ए के साथ यूएई, पाकिस्तान ए और ओमान है। जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए, श्रीलंका-ए और हॉन्ग-कॉन्ग है। इस टूर्नामेंट में यूएई, ओमान और हॉन्ग-कॉन्ग की सीनियर टीमें खेल रही है।

ये भी पढ़ें:रमनदीप सिंह का यह कैच देख आप भी कहेंगे भई वाह! पाकिस्तानी भी दिखे हैरान

ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो, यूएई और भारत के बाद तीसरे पायदान पर पाकिस्तान ए है जिनका नेट रन रेट -0.350 का है वहीं ओमान -0.378 के नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे चौथे पायदान पर है।

इमर्जिंग एशिया कप ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंटनेट रन रेट
यूएई110002+0.378
भारत ए110002+0.350
पाकिस्तान ए101000-0.350
ओमान101000-0.378

वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए की टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश ए ने अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को तो अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को हराया। बांग्लादेश ए बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले तो अफगानिस्तान ए दूसरे पायदान पर है।

इमर्जिंग एशिया कप ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंटनेट रन रेट
बांग्लादेश ए110002+0.736
अफगानिस्तान ए110002+0.550
श्रीलंका ए101000-0.550
हॉन्ग-कॉन्ग101000-0.736

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें