Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rajat Patidar is ready to take Captaincy of RCB ahead IPL 2025 says but it depends on the franchise

रजत पाटीदार बनना चाहते हैं विराट कोहली की टीम के कप्तान, बोले- इस बारे में कोई भी फैसला...

  • रजत पाटीदार विराट कोहली की टीम के कप्तान बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि इस बारे में कोई भी फैसला फ्रेंचाइजी को लेना है। पाटीदार ने कहा है कि वे टेस्ट टीम में मिले मौकों को भुना नहीं पाए, लेकिन वे वापसी करना चाहते हैं।

Vikash Gaur पीटीआई, बेंगलुरुSun, 15 Dec 2024 06:58 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार का अंतरराष्ट्रीय करियर उस तरह आगे नहीं बढ़ पाया, जैसा वह चाहते थे, लेकिन मध्य प्रदेश के बल्लेबाज को घरेलू मैचों के जरिए फिर से मौका हासिल कर भारतीय टीम की जर्सी पहनने का भरोसा है। इस बीच रजत पाटीदार ने ये भी स्पष्ट किया है कि वे विराट कोहली के कप्तान बनना चाहते हैं। ये सीधे तौर पर तो उन्होंने नहीं कहा, लेकिन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की कप्तानी करने की मंशा जाहिर की है। अगर ऐसा होता है तो वह विराट कोहली के भी कप्तान होंगे।

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में रजत पाटीदार को मौका दिया गया था, लेकिन वे छह पारियों में केवल 63 रन बना सके थे। चौथे मैच में उनको मौका मिलने की उम्मीद थी और वे उनके करियर का सबसे अहम मैच कहा जा रहा था, लेकिन वे इससे पहले चोटिल हो गए। फिलहाल के लिए वे भारतीय सेटअप के आसपास भी नहीं हैं। हालांकि, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी के शुरुआती चरण और मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में प्रभावशाली प्रदर्शन मध्य प्रदेश के लिए किया है और कप्तानी करते हुए अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी का कट चुका है पत्ता? नहीं भरेंगे ऑस्ट्रेलिया की उड़ान

पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल की पूर्व संध्या पर शनिवार को बेंगलुरु में कहा, ‘‘ मुझे टेस्ट टीम में जगह बनाकर अच्छा लगा था। हालांकि, मुझे कभी-कभी बुरा लगता है कि मैं मौके को भुना नहीं पाया। कभी-कभी चीजें आपके मुताबिक नहीं होतीं और यह ठीक है।’’ पाटीदार ने अपनी ‘असफलता’ स्वीकार कर ली है और उस निराशा को पीछे छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चीजों को स्वीकार करना सफलता की ओर बढ़ने का पहला कदम है। आपको यह स्वीकार करना होगा कि क्रिकेट यात्रा में असफलता मिलेगी। इसलिए, मेरे लिए इसका सामना करना और इससे सीखना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने इसे स्वीकार कर लिया है और मैं आगे बढ़ रहा हूं। यह खेल का अहम हिस्सा है। मैं मौके को दोबारा बना सकता हूं।’’ 31 साल रजत पाटीदार ने घरेलू टूर्नामेंटों में लगातार रन बनाकर एक पहला कदम उठा लिया है। मध्यप्रदेश के कप्तान ने पांच रणजी ट्रॉफी मैचों में 53.37 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 427 रन बनाए हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अजिंक्य रहाणे (432) और बिहार के साकिबुल गनी (353) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने नौ मैचों में 182.63 के स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक के साथ 347 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से उड़ाया गर्दा, किया अपने करियर का 150वां शिकार

पाटीदार को उस समय आत्मविश्वास भी मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया। फॉफ डुप्लेसिस के लिए नीलामी में बोली नहीं लगने के बाद वह टीम की अगुवाई करने की दौड़ में आगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आरसीबी के लिए रिटेन होने से आत्मविश्वास बढ़ा। आरसीबी एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और मुझे आरसीबी के लिए खेलना पसंद है। अगर टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलता है तो मुझे खुशी होगी। इस बारे में कोई भी फैसला फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें