Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Mohammed Shami not fly to Australia Now his name has come in Vijay Hazare domestic tournament

मोहम्मद शमी का कट चुका है पत्ता? नहीं भरेंगे ऑस्ट्रेलिया की उड़ान, इस घरेलू टूर्नामेंट में आया नाम

  • एडिलेड टेस्ट हारने के बाद रोहित ने कहा था कि 34 वर्षीय पेसर के घुटने में फिर से सूजन आ गई है लेकिन उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुले हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 06:05 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम मोहम्मद शमी को काफी मिस कर रही है। जसप्रीत बुमराह एक छोर से लगातार अच्छी गेंदबाजी कर विकेट निकाल रहे हैं, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे थे कि मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर लेंगे, मगर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल के स्क्वॉड में उनका नाम आने के बाद ऐसा लगता नहीं है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। इस घरेलू टूर्नामेंट का आगाज 21 दिसंबर से होना है, वहीं भारत को चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेलना है।

ये भी पढ़ें:गाबा में कोहली के बार-बार कहने पर भी डांस के लिए नहीं माने हरभजन, देखिए वीडियो

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की शनिवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, "भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होंगे, जबकि युवा सुदीप कुमार घरामी आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की अगुआई करेंगे।"

एडिलेड टेस्ट हारने के बाद रोहित ने कहा था कि 34 वर्षीय पेसर के घुटने में फिर से सूजन आ गई है लेकिन उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुले हैं। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच अनबन को लेकर एक रिपोर्ट भी सामने आई थी।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा से पहले दिन ही हो गई है चूक, मैथ्यू हेडन ने बताई बड़ी वजह

शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चल रहे हैं बाहर

मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय स्क्वॉड से बाहर चल रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने चोटिल घुटने के साथ गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई। कई बार फिर फिट होने की कगार पर पहुंच गए थे, मगर बीच-बीच में उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई है, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। वहीं शमी लगातार घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद अब विजय हजारे टूर्नामेंट में उनका नाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें