Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rahul Dravid expresses his confidence in Gautam Gambhir says I am sure the team is going to benefit

राहुल द्रविड़ को गौतम गंभीर पर है भरोसा, कहा- उनके पास काफी अनुभव, सफल कोच साबित होंगे

  • भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कहा है कि गौतम गंभीर मुख्य कोच की भूमिका में शानदार साबित होंगे। गंभीर का भारतीय टीम के साथ कार्यकाल पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर शुरू हुआ।

Himanshu Singh भाषाThu, 19 Sep 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को यहां उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय टीम में उनकी जगह लेने वाले गौतम गंभीर अपनी भूमिका में काफी सफल साबित होंगे। द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम ने खेल के तीनों प्रारूप में अच्छी सफलता हासिल की। टीम ने 24 टेस्ट में 14 में जीत दर्ज की, जबकि टीम ने इस दौरान 53 में से 36 वनडे और 70 में से 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत दर्ज की।

द्रविड़ ने एक इवेंट के दौरान गंभीर के बारे में पूछे जाने चुनिंदा पत्रकारों से कहा, ''उनके पास काफी अनुभव है। एक खिलाड़ी के तौर पर भी उन्होंने काफी खेला है। उन्होंने जाहिर तौर पर काफी कोचिंग की है। मुझे यकीन है कि वह इस भूमिका में शानदार साबित होंगे।''

पिछले साल टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में जीत के साथ उन्होंने अपने कार्यकाल को सफलता के साथ खत्म किया।

गंभीर का भारतीय टीम के साथ कार्यकाल पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर शुरू हुआ, जहां टी20 सीरीज में टीम को सफलता मिली, जबकि वनडे सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा। उनकी देखरेख में टीम पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रही है।

भारत के लिए 164 टेस्ट में 13288 और 344 वनडे में 10889 रन बनाने वाले इस पूर्व महान बल्लेबाज ने कहा, ''कोई भी कोच परिस्थितियों से निपटने के लिए अपने अनुभव का ज्ञान का इस्तेमाल करता है। मुझे यकीन है कि गौतम अपने सहयोगी सदस्यों के साथ जो भी फैसले लेंगे उससे टीम को फायदा होगा।''

भारतीय टीम को अगले कुछ महीने में बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। ऐसे में गंभीर के सामने कड़ी चुनौती है।

भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों को मिलाकर 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले गंभीर के पास राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने पहले आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटोर के तौर पर मार्गदर्शन करने का अनुभव है।

ये भी पढ़ें:पहले दिन यशस्वी, अश्विन और जडेजा चमके, अच्छी शुरुआत के बाद बांग्लादेश पिछड़ा

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है। भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है। भारत डब्ल्यूटीसी में 68.52 प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया 62.52 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश 45.83 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें