Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin and Ravindra Jadeja partnership help team india to fight back against bangladesh in 1st test

पहले दिन यशस्वी, अश्विन और जडेजा चमके, अच्छी शुरुआत के बाद भारत के खिलाफ बांग्लादेश पिछड़ा

  • बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं। जडेजा 86 और अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा यशस्वी ने 56 रन की पारी खेली।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 10 ओवर के अंदर ही तीन बड़े झटके दे दिए थे। तेज गेंदबाज हसन महमूद ने कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। पहले और दूसरे सेशन में भारत ने रन तो बनाए लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे एक समय ऐसा लगा कि भारत पहले दिन ही ऑल आउट हो जाएगा। हालांकि ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बाद अश्विन और जडेजा के बीच हुई साझेदारी की बदौलत भारत पहले दिन 300 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ।

भारतीय पारी के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी सिर्फ 31 गेंद तक टिक सकी। हसन ने कप्तान रोहित शर्मा को कप्तान शांतो के हाथों कैच आउट करवाया। रोहित 9 गेंद में 6 रन ही बना सके। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। विराट कोहली 6 गेंद में 6 रन ही बना सके। ऋषभ पंत और यशस्वी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए। पंत ने 52 गेंद में 39 रन बनाए। पंत और जायसवाल के बीच चौथे विकेट के लिए 99 गेंद में 62 रन की साझेदारी हुई।

ये भी पढ़ें:BAN के खिलाफ पिछली 5 पारियों में नहीं चला कोहली का बल्ला, बनाए सिर्फ 51 रन

इसके बाद केएल राहुल और जायसवाल के बीच 98 गेंद में 48 रन की पार्टनरशिप हुई। यशस्वी 118 गेंद में 56 रन बनाकर नाहिद राणा का शिकार बने। केएल राहुल क्रीज पर काफी देर तक रहे लेकिन उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सके। उन्होंने 52 गेंद में 16 रन बनाए। इसके बाद अश्विन और जडेजा ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। अश्विन जब खेलने उतरे तो भारत 144 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए नाबाद 227 गेंद में 195 रन की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत पहले दिन 339 रन बनाने में कामयाब हुआ।

 

ये भी पढ़ें:अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में ठोका छठा शतक, होम ग्राउंड पर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

अश्विन ने अपना टेस्ट करियर का छठा शतक भी लगाया। वह अपनी पारी में 112 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बना चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने 117 गेंद में 86 रन की पारी खेली है। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं। इन दोनों की बदौलत भारत खराब शुरूआत से उबरने में सफल रहा। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 58 रन देकर चार विकेट झटके जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें