चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, फाइनल में किसने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड?
- भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है। जानिए, कौन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना और फाइनल में किसने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दुबई में झंडे गाड़ दिए। भारत ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने कर ली। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 6 गेंद बाकी रहते चेज किया। न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता। उन्होंने टूर्नामेंट में चार मैचों में 65.75 के शानदार औसत से 263 रन बनाए। उन्होंने दो शतक ठोके। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने चार विकेट भी हासिल किए। रचिन भारतीय मूल के हैं।
25 वर्षीय रचिन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद कहा, ''निश्चित रूप से यह एक खट्टा-मीठा एहसास है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला। भारत को जीत की बधाई। व्यक्तिगत अवॉर्ड बेहतरीन होते हैं मगर टीम के लिए खेलना सबसे अधिक मायने रखता है।'' वहीं, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल में रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। उन्होंने दुबई के मैदान पर 83 गेंदों में 76 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और तीन छक्के शामि हैं। रोहित आईसीसी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में पांच मैचों में 180 रन जोड़े।
रोहित ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद कहा, ''हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। अपने मनमुताबिक रिजल्ट हासिल करना एक शानदार अहसास है। आक्रामक शैली से खेलना मेरे लिए यह स्वाभाविक नहीं है लेकिन मैं सही में ऐसा करना चाहता था।'' उन्होंने कहा, ''जब आप कुछ अलग कर रहे होते हैं तो आपको टीम और प्रबंधन का समर्थन प्राप्त होना चाहिए। मैंने पहले राहुल (राहुल द्रविड़) भाई से बात की और अब गौती (गौतम गंभीर) भाई से भी। मैं वास्तव में ऐसा करना चाहता था। मैं इन वर्षों में एक अलग शैली में खेला और अब हम इस शैली के साथ परिणाम हासिल कर रहे हैं।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।