Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin was not ready to go on the Australia tour unless this condition was placed in front of the team management

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही जाने को तैयार नहीं थे अश्विन जब तक कि… टीम मैनेजमेंट के सामने रखी गई थी ये शर्त

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत की 0-3 से हार के बाद अश्विन के दिमाग में संन्यास का विचार आया था। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्लेइंग इलेवन में जगह की गारंटी ना मिलने तक जाने को इच्छुक नहीं थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Dec 2024 09:33 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच अचानक संन्यास का ऐलान कर आर अश्विन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और संन्यास का ऐलान कर गए। उन्होंने सीरीज खत्म होने तक का इंतजार नहीं किया। अश्विन को शायद यह हिंट मिल गया था कि उन्हें बाकी दो बचे मैचों में भी मौका नहीं मिलने वाला है, इसलिए उन्होंने तीसरे टेस्ट के बाद ही यह फैसला ले लिया है। मगर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने को ही तैयार नहीं थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 0-3 से हार के बाद रिटायरमेंट अश्विन के दिमाग में घूम रही थी, ऐसे में वह प्लेइंग XI की गारेंटी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे।

ये भी पढ़ें:WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? अब एक और हार नहीं होगी बर्दाश्त

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के इच्छुक नहीं थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अश्विन, जिन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लेकर अपना करियर समाप्त किया, प्लेइंग इलेवन में जगह की गारंटी मिलने तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना चाहते थे, और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन में से दो मैच बाहर बैठने के बाद ये चौंकाने वाला फैसला लिया।

रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत की 0-3 से हार के बाद अश्विन के दिमाग में संन्यास का विचार आया था। दिग्गज ऑफ स्पिनर ने टीम प्रबंधन को बताया था कि जब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें:संजू सैमसन ने कर दी बड़ी गलती, कप्तानी के साथ-साथ धोना पड़ा स्क्वॉड से हाथ

पर्थ टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को खिलाने का भारत का फैसला निर्णायक साबित हुआ। हालांकि रोहित शर्मा के कहने पर एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में अश्विन की वापसी हुई, मगर उस टेस्ट में ये दिग्गज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया, जिस वजह से तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा को मौका मिला।

जैसा कि रोहित ने गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कहा था, मेलबर्न और सिडनी में होने वाले अंतिम मैचों के लिए टीम में बदलाव के चांसेस कम है तो इसे देखते हुए अश्विन ने बीच सीरीज में ही संन्यास का ऐलान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें