Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R ashwin reveals his promise which he made after india loses against england in 2012 bcci share video

2012 में अश्विन ने खुद से किया था ये वादा, BCCI द्वारा शेयर वीडियो में बताई पुरानी बातें

  • बीसीसीआई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन ने अपने करियर से जुड़ी कई अहम बातें बताई है। इस वीडियो में अश्विन की उपलब्धियों को भी दिखाया गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में अपने करियर के शुरुआती दिनों में किए गये एक वादा के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने खुद से वादा किया था कि वह घर पर भारत को सीरीज हारने नहीं देंगे। अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने एडिलेड में भारत के लिए आखिरी मैच खेला। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 मैचों में 537 विकेट चटकाए हैं।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन के करियर से जुड़ी कई यादगार पलों को दिखाया गया है। अश्विन ने इस स्पेशल वीडियो में 2012 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से मिली हार के बाद खुद से वादा किया था कि वह भारत को एक और सीरीज नहीं हारने देंगे।

अश्विन ने बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में कहा, ''देखिए, मुझे नहीं पता कहां से शुरू करूं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने 2012 में खुद से एक वादा किया था। हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारे थे। ये मेरे करियर की शुरुआत थी और मैं खुद को बता रहा था कि हम फिर से एक और नहीं हारेंगे और यही मैंने खुद से वादा किया। आप कितने विकेट लेते हैं, कितने घंटे रन बनाते हैं, 10 साल बाद आपको ये सब याद नहीं रहेगा। यादें ही मायने रखती हैं।''

ये भी पढ़ें:गिल की फॉर्म ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की टेंशन, एशिया के बाहर रहा है सुपर फ्लॉप शो

उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन अगर कोई मुझे 2011 में बताया होता कि मैं काफी विकेट हासिल करूंगा, मैं 18 दिसंबर 2024 को संन्यास ले रहा हूंगा, मैं उन पर विश्वास नहीं करूंगा, क्योंकि मुझे पता था कि यह एक ऐसा खेल है जिसे मैं प्यार करता हूं, लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मुझे इतना प्यार और इतने सारे विकेट और इतने सारे रन मिलेंगे। आज बहुत खुश हूं। धन्यवाद।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें