Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus shubman gill struggle to find form outside asia after 2021 brisbane test score 267 runs in last 16 innings

शुभमन गिल की फॉर्म ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की टेंशन, एशिया के बाहर 16 पारियों के बाद भी सुपर फ्लॉप शो

  • युवा बल्लेबाज शुभमन गिल एशिया के बाहर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएं हैं। 2021 में ब्रिसबेन टेस्ट में 91 रनों की पारी खेलने के बाद गिल ने 16 पारियों में सिर्फ 267 रन बनाए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती तीन मैच खेले जा चुके हैं। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीता था, जबकि एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए पिंक बॉल टेस्ट अपने नाम किया था। हालांकि तीसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जिसकी वजह से उनकी जगह पर सवाल भी उठने लगे हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है, खासकर एशिया के बाहर उनके आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं है।

भारतीय टीम के रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी कुछ ही मैचों में भारत के लिए टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसके बाद शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी होगी। गिल में सभी को भविष्य की झलक दिखती है और यही वजह है कि उन्हें टीम में लगातार मौके मिले हैं। लेकिन 2022 के बाद से एशिया के बाहर गिल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। गिल ने 2021 ब्रिसबेन टेस्ट के बाद से 16 पारियों में 17.80 के औसत से 267 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 36 रहा है। 2021 में गिल ने 146 गेंदों में 91 रन की दमदार पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित प्लेन में भूल गए थे अपना फोन, बाबर आजम ने की थी मदद; इमाम ने खोले राज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन तीन पारियों में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट गिल ने नहीं खेला था। लेकिन दूसरे टेस्ट में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और सिर्फ 59 रन ही बना सके। पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाए। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। तीसरे मैच की पहली पारी में वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें