Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin reached Chennai after Retirement Gets emotional welcome at home mother cries and Father Reacts like this

VIDEO: रिटायरमेंट के अगले दिन अश्विन पहुंचे चेन्नई, घर पर हुआ इमोशनल स्वागत; मां के छलक आए आंसू

  • दिग्गज स्पिनर आर अश्विन रिटारयमेंट के अगले दिन अपने घर पहुंच गए हैं। उनका चेन्नई में इमोशनल स्वागत हुआ। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की थी

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 12:10 PM
share Share
Follow Us on

भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इसकी जानकारी दी। 38 वर्षीय रिटायरमेंट के अगले दिन ही स्वदेश पहुंच गए हैं। उनका गुरुवार को चेन्नई में घर पहुंचने पर जोरदार और इमोशनल स्वागत हुआ। बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के बीच में अश्विन के संन्यास के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में अभी दो टेस्ट और खेलने हैं। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

अश्विन के घर पहुंचने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन जैसे ही घर पहुंचे तो अच्छी-खासी तादाद में वहां लोग मौजूद थे। उनके आने पर बैंड-बाजा बजा। स्पिनर के चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट थी। उनपर फूलों की बारिश हुई। उन्हें फूलों का हार भी पहनाया गया। अश्विन सबसे पहले पिता से मिले। पिता ने उन्हें गले लगाया और पीठ थपथपाई। वह उसके बाद मां से मिले। मां ने जैसे ही बेटे को गले लगाया तो उनके आंसू छलक आए। अश्विन ने कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया।

ये भी पढ़ें:ऐसा करना आसान नहीं...अश्विन को वो हैरतअंगेज कदम, जिसने मुरलीधरन को भी हिला डाला

अश्विन के घर पहुंचने के वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''अश्विन कितने सिंपल इंसान हैं। वह लोगों से इतने प्यार से मिले रहे, जैसे कोई लोकल मैच खेलकर लौटे हैं। यह उनके जमीन से जुड़े रहने की आदत को दर्शाता है।'' एक ने कहा, ''जश्न मनाने में सुकुन का एहसास नजर आ रहा है। कुछ भी अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं। मधुर, सरल, गर्मजोशी भरा और सुकून देने वाला, ठीक वैसे ही जैसे अश्विन ने क्रिकेट खेला। अश्विन को गेंदबाजी करते देखना सुकून देने वाला था। शुक्रिया अन्ना।''

ये भी पढ़ें:अश्विन को ये गलती नहीं करने देते कोहली...पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:आर अश्विन ने अचानक नहीं लिया रिटायरमेंट, जानिए कब से बना रहे थे प्लान?

अश्विन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया लेकिन वह आईपीएल सहित क्लब क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। वह आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से उतरेंगे। अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट चटकाए हैं। उनसे आगे पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए। अश्विन ने 116 वनडे में 156 और 65 टी20 इंटरेशनल मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें