Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma has the Highest Win percentage in WTC among Captains beat Virat Kohli and Ben Stokes

WTC में रोहित शर्मा ने विराट कोहली और बेन स्टोक्स को लगाई धोबी पछाड़, बने नंबर वन कप्तान

  • WTC में रोहित शर्मा ने विराट कोहली और बेन स्टोक्स को धोबी पछाड़ लगाई है। वे अब सबसे ज्यादा प्रतिशत मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 12वां टेस्ट मैच WTC में जीता है। इस तरह जो रूट की बराबरी कर ली है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 02:40 PM
share Share

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने जैसे ही कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में हराया, वैसे ही रोहित आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए। रोहित शर्मा विनिंग पर्सेंटेज के हिसाब से WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में रोहित शर्मा अपने ही देश के पूर्व कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड की टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की भी बराबरी WTC टेस्ट मैच जीतने के मामले में कर ली है।

भारत की टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत WTC के इतिहास में 66.70 हो गया है, जबकि विराट कोहली ने 63.6 प्रतिशत के हिसाब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मैच जीते थे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर बेन स्टोक्स हैं, जिनका जीत प्रतिशत इंग्लैंड के लिए डब्ल्यूटीसी में 62.5 है। हालांकि, सबसे ज्यादा टेस्ट मैच पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में जीते हैं। पैट कमिंस ने 17 टेस्ट मैच WTC के इतिहास में जीते हैं। बेन स्टोक्स 15 टेस्ट मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली ने 14 टेस्ट WTC में जीते हैं और रोहित शर्मा के साथ-साथ जो रूट ने 12-12 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें:WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की बादशाहत को कोई खतरा नहीं, बांग्लादेश को लगा झटका

बता दें कि रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कप्तानी संभाली थी। इसके बाद से वे एक भी सीरीज हारे नहीं हैं। एक सीरीज ड्रॉ जरूर रही है, लेकिन वे हर एक सीरीज को जीते हैं। हालांकि, एक अपवाद ये भी है कि वे WTC का फाइनल भी हारे हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 2-0 से, ऑस्ट्रेलिया को 2-1, वेस्टइंडीज को 1-0 से, साउथ अफ्रीका के साथ 1-1 से ड्रॉ, इंग्लैंड को 4-1 से और बांग्लादेश को 2-0 से हराया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत सिर्फ तीन टेस्ट मैच हारा है, जिसमें दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं और एक साउथ अफ्रीका के खिलाफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें