आज बिग बॉस में होगा पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान, इनके नाम पर लग सकती है मुहर
- आज बिग बॉस में पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान होना है। श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह बिग बॉस के शो में पहुंचे हैं। इसका प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें कप्तान के नाम की जिक्र नहीं है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स ने अपनी टीम तो बना ली है, लेकिन अभी तक टीम के कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, अब आपको पंजाब किंग्स के नए कप्तान का नाम जानने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान आज रात को बिग बॉस के शो पर होगा। आईपीएल और बिग बॉश के शो के इतिहास में पहली बार है कि किसी टीम के कप्तान का नाम इस शो के सेट पर होगा। इसका प्रोमो हमको देखने को मिल चुका है, जिसमें खुद इस शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पीबीकेएस के नए कप्तान का जिक्र कर रहे हैं।
दरअसल, बिग बॉस का 18वां सीजन जारी है। इसी शो में आज यानी रविवार 12 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे पंजाब किंग्स के कप्तान का ऐलान सलमान खान करेंगे। जियोसिनेमा पर आप इसे देख सकते हैं, जहां आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग भी हमको देखने को मिलती है। यह वह जगह है, जहां क्रिकेट और मनोरंजन का मिलन होता है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। इस शो के सेट पर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, स्पिनर युजवेंद्र चहल और फिनिशर शशांक सिंह पहुंचे हैं। फैंस भी यही उम्मीद लगा रहे हैं कि इन्हीं में से कोई एक कप्तान होगा।
आपके दिमाग में भी यह सवाल चल रहा होगा कि पंजाब किंग्स का कप्तान आखिर कौन होगा? इसका जवाब तो आज देर रात मिलेगा, लेकिन अगर पंजाब किंग्स की टीम को देखें और सपोर्ट को देखें तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की कप्तानी मिलने वाली है। आईपीएल 2024 के विनिंग कैप्टन श्रेयस अय्यर ही हैं, जबकि पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग हैं। ये जोड़ी पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए काम कर चुकी है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब किंग्स के अगले नए कप्तान श्रेयस अय्यर ही होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।