अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, यूसुफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
- अनमोलप्रीत सिंह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘ए’ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज लिस्ट ए शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 35 गेंद में ये कारनामा किया।
पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक लगाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अनमोलप्रीत सबसे तेज लिस्ट ए शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘ए’ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में ये कारनामा किया। अनमोलप्रीत ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 12 चौकों और नौ छक्कों की मदद से पंजाब को नौ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
अनमोलप्रीत ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया। लिस्ट ए में ये तीसरा सबसे तेज शतक है। ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जेक ने 29 गेंद में और एबी ने 31 गेंदों में शतक ठोका था। इससे पहले किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, उन्होंने 2009-10 में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा की ओर से खेलते हुए 40 गेंदों में शतक बनाया था।
पंजाब को 50 ओवर में 165 रनों का लक्ष्य हासिल करना था और अनमोलप्रीत सिंह ने ज्यादातर रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह ताबड़तोड़ शॉट खेलते हुए नजर आए। उन्होंने 35 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 115 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।