IPL में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ ने दिखाया दम, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी
- पृथ्वी शॉ ने विदर्भ के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में 49 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने रहाणे के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। शॉ पिछले कुछ समय फिटनेस के कारण आलोचना झेल रहे हैं।
बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बुधवार को विदर्भ के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मुंबई की ओर से 49 रन की शानदार पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई, जिससे टीम को जीतने में आसानी हुई। मुंबई ने बुधवार को विदर्भ को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 83 रन जोड़े। सातवें ओवर में दिपेश परवानी ने पृथ्वी शॉ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पृथ्वी शॉ ने 26 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए (49) रन बनाये। पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस को लेकर आलोचना झेल रहे हैं। हालांकि कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनका सपोर्ट किया। शॉ पिछले महीने हुई नीलामी में अनसोल्ड रहे थे।
6 दिन के ब्रेक के बाद शॉ तरोताजा नजर आए। शॉ ने विदर्भ के गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार छक्के और पांच चौके लगाए। पावरप्ले में शॉ ने दमदार बल्लेबाजी की। हालांकि अर्धशतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। उन्हें सातवें ओवर में विदर्भ के तेज गेंदबाज दीपेश परवानी ने 26 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट कर दिया।
नौवें ओवर में यश ठाकुर ने शतक की ओर बढ़ रहे अजिंक्य रहाणे को आउट कर पवेलियन भेज दिया। अजिंक्य रहाणे ने 45 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुये (84)रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर (पांच) और सूर्यकुमार यादव (10) रन बनाकर आउट हुये। शिवम दुबे ने 22 गेंदों में (नाबाद 37) और सूर्यांश हेगड़े ने 12 गेंदों में (नाबाद 36) रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 19.2 ओवर में चार विकेट पर 224 रन बनाकर छह विकेट से जीत दिला दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।