Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Test Rankings Rohit sharma out of Top 30 after 6 years virat kohli suffer massive dips

रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा को हुआ तगड़ा नुकसान, 6 साल में पहली बार टॉप-30 से बाहर

  • आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारी नुकसान हुआ है। रोहित 6 साल में पहली बार टॉप-30 से बाहर हुए हैं, जबकि कोहली 20वें पायदान पर खिसक गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on
रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा को हुआ तगड़ा नुकसान, 6 साल में पहली बार टॉप-30 से बाहर

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बुधवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-30 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गए हैं। रोहित 6 साल बाद पहली बार शीर्ष-30 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर हुए हैं। रोहित का टेस्ट फॉर्मेट में फॉर्म बेहद खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी कप्तान उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

पर्थ टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है। एडिलेड में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। कोहली को 6 स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 20वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक अपने सीनियर साथी जो रूट की बादशाहत खत्म करके टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में नंबर एक पर बने हुए हैं।

रोहित शर्मा 26वें स्थान पर थे लेकिन एडिलेड में पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 6 रन ही बना सके। 6 साल में पहली बार वह टॉप-30 से बाहर हुए हैं। यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि ऋषभ पंत तीन स्थान नीचे नौवें पायदान पर खिसक गए हैं।

ये भी पढ़ें:गाबा में बन सकते हैं बड़े रिकॉर्ड, ये भारतीय खिलाड़ी हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

ब्रूक के कुल 898 रेटिंग अंक हैं और वह टेस्ट बल्लेबाजों में सर्वकालिक 34वीं उच्चतम रेटिंग के साथ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं। रूट इस साल जुलाई से शीर्ष स्थान पर बने हुए थे। उन्होंने तब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को नंबर एक स्थान से हटाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें